जयपुर। रैपिड एक्शन फोर्स (R.A.F) की 83 बटालियन के कमाण्डेंट प्रवीण कुमार सिंह के मार्गदर्शन भूपेन्द्र सिंह राठौड सहार कमाण्डेंट के नेतृत्व में सी 83 बटालियन की एक प्लाटून ने रामगंज थाने का भ्रमणा किया। इस दौरान पुलिस थाना रामगंज के थाना प्रभारी मुनेन्द्र सिंह. एवं अन्य पुलिस कार्मिकों के साथ मिलकर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों के बारे में जानकारी ली। साथ ही स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मुख्य बाजारों एवं साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इसके बाद पुलिस थाना रामगंज के शान्ति समिति तथा प्रमुख जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शान्ति एवं भाईचारे से रहने तथा अप्रिय घटना होने पर आपसी बातचीत से सुलह के प्रयास करने के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रभातीलाल, राधामोहन, हुकम चंद अग्रवाल, नरेन्द्र काबरिया आदि उपस्थित थे।
इस भ्रमण के बारे में भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य इलाके की जनसंख्या, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील इलाकों, विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा तथा अापराधिक प्रवृत्ति के लोगों की सूची तैयार की जाएगी, जिससे भविष्य में कोई साम्प्रदायिक तनाव एवं दंगा होने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। बल के सदस्यों द्वारा राजनीतिक दलों, समाज सेवी संगठनों की भी जानकारी प्राप्त की जाएगी।
2023-09-21