विश्व का कल्याण तब ही होगा, जब हम सनातन को बचाने वालों के साथ खड़े होंगे : पं. प्रदीप मिश्रा

Share:-

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की पितृदेव शिवमहापुराण कथा की पूर्णाहुति संपन्न, लाखों ने पाया भंडारे में प्रसाद

कोटा, 5 अक्टूबर :संघर्षों से हार मान लेने वाले लोगों को पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यासपीठ से बड़ा संदेश दिया है। साथ ही, सनातन का विरोध करने वालों पर भी तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि सनातन को बचाने वालों के साथ हमें खड़ा होना होगा। जो राम का नहीं है वह किसी काम का नहीं है। उन्होंने कहा कि राम और कृष्ण के जीवन में बहुत दुख आए, लेकिन उन्हें झेलकर ही वे ‘राम’ और ‘ कृष्ण’ बन पाए। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की पिछले 5 दिनों से चल रही पितृदेव शिव महापुराण कथा की गुरुवार को पूर्णाहुति की गई। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी कथा में पूरे समय रहकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा के उपरांत आयोजित भंडारे में लाखों लोगों ने हलवे और पूरी की प्रसादी प्राप्त की। कथा के दौरान राजीव दत्ता, विभाग प्रचारक धर्मराज, महानगर संघचालक गोपाल गर्ग, उषा न्याति समेत कई लोग मौजूद रहे।

पितृदेव शिव महापुराण कथा के दौरान प्रवचन करते हुए पं. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि व्यासपीठ राजनीति की कुर्सी नहीं है इसलिए अधिक नहीं कह सकते। लेकिन इतना कह सकते हैं कि जो राम का है, वही हमारा है, जो भगवान का है वही हमारा है।
पंडित मिश्रा ने कहा कि मंदिरों, शिवालयों को तोड़कर उनको अन्य रूप में ढाला गया। अपनी सत्ता स्थापित करने के प्रयास किए गए। तब भी जगतगुरु शंकराचार्य ने चार धाम बनाकर शिवतत्व को स्थापित किया था। तोड़े गए शिवालय, मंदिर आज कलिकाल में पुनर्स्थापित हो रहे हैं। कलिकाल में फिर से धर्म ध्वजा फहराई जा रही है। विश्व का कल्याण तभी होगा जब हम सनातन को बचाने वालों का साथ देंगे। तुम सनातन बचाने वालों के साथ खड़े रहो। सनातन बचेगा तो हम मंदिर और शिवालय जा पाएंगे। सनातन धर्म की रक्षा हमारा प्रण है।

उन्होंने कहा कि कोचिंग करने के लिए कोटा आए विद्यार्थी कभी सोचते हैं कि टेस्ट अच्छा नहीं हुआ तो जिंदगी बेकार हो गई। माता-पिता पूंजी लगाकर उन्हें यहां भेजते हैं, लेकिन पूंजी से मतलब नहीं, जिंदगी से मतलब है। एक छोटी सी परीक्षा जरूरी नहीं है। महादेव संघर्ष में आगे बढ़ना सिखाते हैं। कभी भावुक हो जाओ तो शिव को हृदय में रखकर विचार करना।

संत ही दिखाते हैं, आध्यात्म का मार्ग: बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संतों का सत्संग, संतों की अमृतवाणी, संतों का ज्ञान हमें सदमार्ग दिखाता है। संन्त की वाणी को जीवन में आत्मसात करने से सारे मार्ग खुल जाते हैं। आज आध्यात्मिक नगरी कोटा में हर घर में बम बम भोले के स्वर सुनाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिव परिवार की ओर से जल्दी ही शिवधाम की की स्थापना की जाएगी।

विधायक संदीप शर्मा ने जताया आभार
विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि कोटा भगवान नीलकंठ की नगरी है। पंडित प्रदीप मिश्रा के आशीर्वचन ने भक्तों को कृतार्थ कर दिया है। सदैव सेवक बनकर शिवभक्तों की सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि स्पीकर ओम बिरला ने बचपन से सेवा की जो राह दिखाई, उनके पुण्य प्रताप से यह सब संभव हो सका। उन्होंने कहा कि 5 दिन की पुनीत पावन देवपितृ शिव महापुराण कथा से सभी भक्तों के पितर पितृलोक में बैठे आशीर्वाद दे रहे होंगे। नगरवासियों को इस कथा का पूरा लाभ मिलेगा और पितरों की कृपा सदैव भक्तों पर रहेगी।
संदीप शर्मा ने आयोजन में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं, प्रशासन, पुलिस, मीडिया, सुरक्षाकर्मियों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *