शिविर में पट्टे की पत्रावली नहीं लाने पर नारेबाजी कर जताया रोष

Share:-

भरतपुर 8 मई। प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021-22 के अंतर्गत बनाये जा रहे वार्डवाइज शिविरों के साथ-2 मंहगाई राहत कैम्पों के तहत सोमवार को रैन बसेरा हीरादास पर आयोजित शिविर वार्ड नं 18 एवं 21 क्षेत्र में क’चा डंडा पर रहने वाले सैकडों महिला पुरूष पट्टा लेने रैली के साथ पहुंचे। रैली का नेतृत्व संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड ने किया।

शिविर में पहुंचे क’चा परकोटावासियों ने शिविर में पटटे की पत्रावली नहीं लाने पर रोष प्रकट किया और नारेबाजी की गई। शिविर में मौजूद नायब तहसीलदार मानसिंह ने क’चा डंडा वालों को आश्वासन दिया कि क’चे डंडे की पत्रावलियों की जांच हेने तहसीलदार भरतपुर कार्यालय में विचाराधीन है रिपोर्ट आते ही पटटे देने की कार्यवाही शीघ्र सम्पादित होगी। इधर नगर निगम आयुक्त सुभाष गोयल ने क’चे डंडे वालों को जब दूरभाष पर आश्वासन दिया कि तहसील की जांच रिपोर्ट शीघ्र भेजने को आदेशित कर दिया गया है। रिपोर्ट आते ही क’चे परकोटा वाले लोगों को पटटा देने की शीघ्र ही कार्यवाही कर दी जावेगी। आयुक्त गोयल के आश्वासन के बाद संघर्ष समिति ने अपना प्रदर्शन आगामी दिनों के लिये वापिस ले लिया गया है। प्रदर्शन में यदुनाथ दारापुरिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज, उप संयोजक श्रीराम चंदेला, लक्ष्मन सिंह, कगा कश्यप, मंगल सिंह, भागमल, मान सिंह सागर, राजवीर, मानसिंह सागर, गोपीकांत शर्मा, समन्दर सिंह, प्रहलाद गुप्ता, वीरेन्द्र गोठिया, अनिल प्रताप, देवी सिंह, मुन्दरा देवी, शारदा, लक्ष्मी, हेमलता, ‘योति, विध्या, इन्द्रवती, माया, खैमचंद, कैलाश, राजेश, निर्भय सिंह, इंदर सिंह, रमेश सहित सैकडों महिला पुरूष शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *