जोधपुर। मिल्क मैन कॉलोनी विकास समिति मे घांची समाज के सदस्यों द्वारा सुरवाड़ी हक़ आक्रोश मौन रैली को लेकर राज्य सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया।
इस यज्ञ में श्री घांची महासभा के सदस्य, मिल्क मैन कॉलोनी विकास समिति के पदाधिकारी, सदस्य और समाज के युवा व महिलाए सम्मिलित हुए। यज्ञ में 1100 आहुतियां देकर राज्य सरकार को समाज के पूर्वजों की खऱीदसुदा गौमाता की सुरवाड़ी ज़मीन के लिए जाग्रत किया। साथ ही घांची महासभा अध्यक्ष जुगल भाटी व रैली सहसंयोजक मूलचंद भाटी ने रैली के सहसंयोजकों व कार्यकर्ताओं की बैठक कर रैली की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
2023-06-03