अलवर । पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा राजस्थान के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बारे में गैर मर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में आज अलवर जिला ब्राह्मण समाज ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का पुतला जलाया और विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर ब्राह्मण समाज के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
जिला ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विशंभर दयाल वशिष्ठ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के गैर मर्यादित बयान की घोर निंदा करते हुए कहा कि श्री भजनलाल शर्मा कमजोर मुख्यमंत्री नहीं है ।ब्राह्मण कभी कमजोर नहीं होता। गरीब हो सकता है ।सेवक हो सकता है लेकिन कभी कमजोर नहीं होगा ।उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में पता चल जाएगा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान प्रगति की राह पर चलेगा। उन्होंने कहा कि राजा महाराजाओं के समय में भी ब्राह्मण काम किया करते थे और ब्राह्मणों के दम पर ही राजा महाराजा अपना राज चलाते थे ।
केंद्र सरकार के रिमोट कंट्रोल द्वारा सरकार चलाने के मामले पर उन्होंने कहा कि भजन लाल जी रिमोट कंट्रोल के रूप में काम नहीं करने वाले ।रिमोट कंट्रोल के रूप में तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे। जिनका रिमोट कंट्रोल सोनिया गांधी के हाथ में था ।जिन्होंने अभी कार्यभार भी नहीं संभाल उनके बारे में ऐसी टिप्पणी करना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि एक गरीब किसान का बच्चा आज इतने बड़े पद पर पहुंचा है तो कांग्रेस वालों को जलन हो रही है। हताश हो रही है। भारतीय जनता पार्टी बहुमत से सरकार में आई है।सीएम पद पर भजन लाल शर्मा को बनाने के मामले में यह राजस्थान की जनता का अपमान की जो बात पूर्व केंद्रीय मंत्री कह रहे हैं उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के लिए शर्म की बात हो सकती है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में सर्व समाज कांग्रेस का।सूपड़ा करने के लिए तत्पर बैठा है। कांग्रेस में ब्राह्मण समाज के नेताओं द्वारा इस मामले में पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे कांग्रेस के ब्राह्मण नेताओं को भी पार्टी छोड़ देना चाहिए और भगवान से जितेंद्र सिंह की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ करना चाहिए । बीजेपी के नेता जितेंद्र शर्मा ने कहा कि यह निंदनीय बयान नहीं है ।संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के बारे में ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। केंद्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पद पर बैठाया है ।उनकी काबिलियत को देखकर ही सीएम बनाया है । पूरा अलवर ही नहीं पूरा भारत का ब्राह्मण समाज उदलित है और उन्होंने कहा कि इस बयान को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकता है। जिस पर विचार किया जा रहा है। इस अवसर पर जितेंद्र शर्मा ,नरेंद्र तिवाड़ी, ओमप्रकाश शर्मा ,जिला अध्यक्ष विशम्बर दयाल वशिष्ठ ,अश्वनी जावली सहित अन्य कई समाज के लोग मौजूद थे।
यहां उल्लेखनीय है कि बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बारे में कहा था कि जिसको अनुभव नहीं है उसको मुख्यमंत्री बनाया गया है और यह रिमोट कंट्रोल से चलेंगे। राजस्थान की भौगोलिक स्थिति का ज्ञान नहीं है और ऐसे मुख्यमंत्री को बनाए जाने पर यह राजस्थान की जनता का अपमान है। सरपंच का चुनाव भी नहीं जीते।
2023-12-14