पाली 9 सितंबर अपनी पत्नी के चरित्र पर शक को लेकर पति उसके साथ कुछ इस तरह की हरकत कर सकता है जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता हैं ,अपने शक को दूर करने के लिए पति ने पत्नी का उबलते तेल में हाथ डलवाया, प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर से लेकर फेविकोल डाला। हैरान कर देने वाला यह मामला ज़िले के बाली थाने मे कोर्ट के जरिए दर्ज किया गया है । पुलिस में मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है । मिली जानकारी के मुताबिक़ बाली थानाघिकारी विक्रम सिंह सांदू ने बताया कि इस्तगासे के जरिए मामला 5 सितम्बर को दर्ज हुआ है। जिसमें एक महिला ने अपने पति सहित 7 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाया लिया है ।
कोर्ट के ज़रिए पेश की गई रिपोर्ट में महिला ने बताया कि करीब 15 साल पहले उसकी शादी बाली थाना क्षेत्र निवासी एक युवक से हुई थी। शादी के बाद उसे 3 बच्चे हुए। काम-काज के चलते वह पति और बच्चों के साथ गुजरात रहती थी। पिछले कुछ सालों में पति का व्यवहार उसके साथ बदल गया। वह उसके चरित्र पर शक कर मारपीट करने लगा था। महिला ने बताया कि एक दिन पति ने घर में तेल उबालकर उसमें एक सिक्का डाला। कहा कि- तुम सच्ची हो तो इस उबलते हुए तेल में हाथ डालकर सिक्का बाहर निकालो। सच्ची होगी तो तुम्हारा हाथ नहीं जलेगा। मना करने पर मारपीट की और जबरदस्ती तेल में हाथ डाल दिया। गर्म उबलते तेल से हाथ जल गया। प्राइवेट पार्ट को भी पति ने जलाने की कोशिश की।
महिला ने पति पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट में बताया कि मई महीने में उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर और फेविकोल तक डाला। दर्द के मारे वह चिल्लाती रही लेकिन पति को रहम नहीं आया और परिवार के किसी दूसरे सदस्यों ने भी उसकी मदद नहीं की। उसको घर में नजरबंद कर रखा गया ।बच्चों को भी उससे दूर रखा जाता था। एक दिन मौका मिला तो ससुराल से भागकर पीहर (बाली) आ गई और भाईयों को सारी बात बताई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सभी आरोपियो के खिलाफ जाँच की कार्यवाही शुरू कर दी है ।