निवाई क्षेत्र मे गुर्जर समाज के आाराध्य जोधपुरिया मे स्थित देवनारायण धाम मे आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम मे सचिन पायलट के शिकरत करने के बाद वापस जाने के कुछ समय बाद जौधपुरिया से आ रही विधायक प्रशांत बैरवा की गाडी के कुछ असामाजिक तत्वो के द्वारा बुधवार को गाडी के पीछे से सीसे तोड दिये थे । जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए निवाई विधायक को सुरक्षित भीड़ से बाहर निकाल लिया था । उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को गिरप्तार किया है ।
सदर थाना प्रभारी निवाई जगदीश मीना ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंजीत पुत्र दयाराम जाति गुर्जर निवासी मलारना थाना सदर जिला दौसा उम्र 22 वर्ष को गिरप्तार किया है। थाना प्रभारी मीना ने बताया कि उक्त आरोपी ने सोशल मीडिया पर भ्रामक मैेसेज डाल रखे थे मेने बदला ले लिया है। जैसे शब्दो का इस्तेमाल कर रखा था ।पुलिस को सुचना मिलते ही इसको गिरप्तार कर लिया है। और पुछताछ मे इसने आरोप स्वीकार कर लिया है ।
उल्लेखनीय है कि इस मामले मे कई सवाल सामने आ रहे थे कि लाखो की तादाद मे भीड होने से हमला किसने किया क्यो किया हमले के पीछे क्या मंशा रही सुरक्षा की दृष्टि से भी हमला कैसे हुआ जैसे कारणो का पता नही चल पा रहा था ।हालांकि थाना प्रभारी ने बताया कि अतिउत्साह मे युवक ने ऐसा कदम उठाया बतांए ।