खान, गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने किए 18 करोड़ के विकास कार्यो के लोकार्पण एवं शिलान्यास

Share:-

– अंता मेरी कर्मभूमि, क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर- भाया
बारां 22 सितम्बर। राज्य के खान, गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने शुक्रवार को अंता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भटवाडा, मांगरोल एवं सीसवाली में आयोजित समारोह में करोड़ो रूपए के विकास कार्यो के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए तथा नवसृजित नगर पालिका सीसवाली का फीता काटकर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीसूका के उपाध्यक्ष रामचरण मीणा ने की। प्रदेश सचिव हंसराज मीणा उदपुरिया, चन्द्रकांता मीणा प्रधान पं.स.मांगरोल, सीमा नागर उप प्रधान पं.स.मांगरोल, कौशल किशोर सुमन चेयरमेन मांगरोल, मोहम्मद इदरीश खान चेयरमेन सीसवाली, मलखान सिंह सरपंच बमोरीकलां, घनश्याम गजोरिया सरपंच जलोदा तेजाजी, नन्दलाल मीणा सरपंच महलपुर, अनुराधा मेहरा सरपंच मालबमोरी, उर्मिला मीणा सरपंच मऊ अति विशिष्ठ अतिथि रहे। वही रामस्वरूप बैरवा अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मांगरोल, महावीर पांचाल मण्डल अध्यक्ष मांगरोल, डाॅ. इजहार खान नगर अध्यक्ष मांगरोल, मण्डल अध्यक्ष जसराज नागर, लालचंद मीणा, कौशल चैधरी विशिष्ठ अतिथि रहे।
मंत्री प्रमोद जैन भाया ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को 100 यूनिट घरेलू तथा 2000 यूनिट प्रतिमाह कृषि कनेक्शन पर निशुल्क बिजली उपलब्ध करवायी जा रही है। 25 लाख रूपए तक का निशुल्क ईलाज तथा 10 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रतिमाह बीपीएल परिवारों को खा़द्यान्न कीट दिए जा रहे है, गेहूं दिए जा रहे है, बीपीएल परिवारों, एकल महिलाओं, छात्राओं को फ्री मोबाइल, 500 रूपए में गैस सिलेण्डर, महिलाओं को रोडवेज बस में आधे किराए पर यात्रा, स्कूलों में बच्चों को दूध, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना लागू कर रोजगार उपलब्ध करवाना, विधवा, वृद्व, निशक्तजनों की पेंशन राशि में बढोतरी, छात्राओं के लिए स्कूटी योजना आदि कई जन कल्याणकारी योजनाएं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिससे आमजन को लाभ मिल रहा है। भाया ने कहा कि अंता विधानसभा क्षेत्र उनकी कर्मभूमि है एवं इस क्षेत्र के विकास के लिए वह पूरी तरह से कृत संकल्पित है और विकास में कोई कमी नही आने दी जाएगी। उन्होनें कहा कि उनके द्वारा अंता विधानसभा क्षेत्र सहित बारां जिले में ऐतिहासिक विकास कार्य करवाए गए है।
भाया ने कहा कि हमारे कार्यकाल में केवल विकास के मुख्यतः काम किए गए। कांग्रेस ने जाति धर्म की राजनीति नहीं की और जनता की भावनाओं को समझते हुए उनकी भावनाओं की कदर करते हुए आमजन को ईश्वर मानते हुए कार्य किए हैं जो जनता के सामने हैं। विपक्ष बोखलाया हुआ है और परिणाम स्वरूप ओछी मानसिकता से कार्य कर रहे हैं जो कि इस शिक्षा के मंदिर में अपराध का कार्य है और शिक्षा के मार्ग में बाधा डालने वाले व्यक्ति कभी भी सफल नहीं हो सकते।
मंत्री भाया ने कहा कि उनके शरीर में जब तक जान है तब तक क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नही छोडेंगे।

मंत्री का रास्ता रोकने की कोशिश कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को खदेड़ा –
उधर, मंत्री प्रमोद जैन भाया का रास्ता रोक रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सख्ती के साथ रोकने का प्रयास किया। नहीं मानने पर लाठी फटकारते हुए तितर बितर कर दिया जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गए।
जानकारी के अनुसार मंत्री भाया मांगरोल में सरकारी कॉलेज की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने जा रहे थे। यह कॉलेज मांगरोल के इटावा रोड पर बना है। इस कॉलेज का निर्माण केंद्र और राज्य सरकार दोनों के सहयोग से हुआ है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया इस कॉलेज के निर्माण में केंद्र सरकार ने भी पैसे दिए हैं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं को नहीं बुलाया गया है। मंत्री के आने से पूर्व ही आजाद तिराहे पर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं में टकराव हो गया। भाजपा कार्यकर्ताओं को खदेड़कर पुलिस ने मंत्री का काफिला निकाला।
भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष दिलीप मीणा ने आरोप लगाया कि इस दौरान युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष शरद शर्मा ने पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इस बात से भाजपाइयों में गुस्सा फूट गया और आजाद चौक पर जाम लगा दिया। फिर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। बाद में भाजपा कार्यकर्ता बारां रोड स्थित मांगरोल थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन करने लगे। लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शरद शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। देर शाम आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया।
इधर, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शरद शर्मा का कहना है कि भाजपा नेता दिलीप मीणा और प्रखर कौशल ने उन्हें रोककर जानलेवा हमला किया। इस दौरान कार में भी तोड़फोड़ का प्रयास किया, तो उन्होंने आत्मरक्षा में अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *