कोरोना से लड़ाई लड़ने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में हुआ, प्रधानमंत्री हमेशा प्रेरणा देते हैं: डॉ. पूनियां

Share:-

2023 का चुनाव आमेर के भाग्य और स्वाभिमान का चुनाव होगा, माताओं-बहनों और नौजवानों के मान-सम्मान का चुनाव होगा : डॉ. पूनियां

जयपुर, 29 अगस्त ( विशेष संवाददाता) : आमेर शहर में आयोजित ‘कमल राखी संगम’ कार्यक्रम में विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को हजारों की संख्या में पहुंचीं माता-बहनों ने राखी बांधकर भाजपा के विजय संकल्प का आशीर्वाद दिया और मुस्लिम बहनों ने भी राखी बांधकर अपार स्नेह और आशीर्वाद दिया।

सतीश पूनियां ने संबोधित करते हुये कहा कि, आमेर के लिये जब तक बीसलपुर की योजना मंजूर नहीं हो गई तब तक मैंने सरकार और मंत्री का पीछा नहीं छोड़ा था, 2017 में यह मंजूर हुई, 2019 में इसको पूरा होना था, सरकार बदल गई और कांग्रेस सरकार की नीयत भी बदल गई।

आमेर की 65 प्रतिशत आबादी को बीसलपुर का पानी मिलता है, केवल तीन चार महीने की बात है, यह कांग्रेस सरकार कितनी ही उदासीनता कर ले, लेकिन आमेर के हर घर तक पानी पहुंचे यह मेरी कोशिश है।यहां सड़कें बदहाल थीं, हमने आमेर विधानसभा क्षेत्र में 350 करोड़ रुपये के बजट से सड़कें बनाई, लेकिन कांग्रेस शासन में आमेर के साथ भेदभाव हुआ है। आमेर में 1500 करोड़ से अधिक के विकास कार्य हुये हैं। मेरी हमेशा प्राथमिकता इस बात की रही है कि मेरे विधायक कोष का सबसे ज्यादा पैसा बच्चियों की शिक्षा पर खर्च हुआ है, जिसमें स्कूलों में कमरे बनवाने से लेकर टॉयलेट बनाने में सर्वाधिक बजट खर्च किया है। 2018 में चुनाव जीतने के बाद चाहे कोरोना की लड़ाई लड़ी, चाहे आंदोलन की लड़ाई लड़ी, मुझे सबसे पहले चुनाव में सफलता का तिलक आमेर की माताओं-बहनों ने लगाया और ऐसा तिलक लगाया कि मैं केवल विधायक ही नहीं बना, विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन का सबसे बड़े प्रदेश राजस्थान का भाजपा का अध्यक्ष भी बना। विधानसभा के सदन में खड़े होकर जिस समस्या के समाधान के लिये सबसे ज्यादा पैरवी करी वह हमारी माताओं की सुरक्षा का काम था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से मेरे जन्मदिवस पर हर बार आमेर के दिव्यांग भाई-बहनों के उत्थान का प्रयास करता हूं, अब तक 100 दिव्यांग भाई-बहनों को स्कूटी देकर उन्हें संबल देने का कार्य किया है, जो प्रत्येक जन्मदिन पर जारी रहेगा।
2023 का चुनाव आमेर के भाग्य का चुनाव होगा, माताओं-बहनों के मान-सम्मान का चुनाव होगा, यह नौजवानों के सम्मान और स्वाभिमान का चुनाव होगा, आमेर के स्वाभिमान का चुनाव होगा। कांग्रेस शासन में महिलाओं पर सर्वाधिक अत्याचार हुये, महिला अत्याचार में राजस्थान शीर्ष पर है, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 2023 में जिस दिन भाजपा की सरकार बनेगी, किसी अपराधी की राजस्थान की बहन-बेटियों की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं होगी, हमें अगर योगी आदित्यनाथ सरकार की तरह ऑपरेशन करने पड़ेंगे तो पीछे नहीं हटेंगे, यह सुरक्षा और सम्मान का भरोसा देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *