पिता आर ए एस अधिकारी,ताउ सरपंच बेटी अब बेटी ने बनाई यूपीएससी में 806वीं रैंक
आईआईटी में सलेक्शन के बाद चुनी यूपीएससी की राह,यूपीएससी में प्रथम प्रयास में मिली सफलता
कोटा 24 मई : यूपीएससी का रिजल्ट आते ही कोटा में खुशी का माहौल जारी है। कोटा के आरएएस अधिकारी शंभू दयाल मीना की बेटी पूजा बारवाल ने आॅल इंडिया 806 रैंक प्राप्त की है। पूजा इस सफलता का श्रेय अपनी मां गीता मीना को देती है जो दिन रात उनकी परछाई बनकर उनके साथ रही और उनके सपने को साकार करने की साथी बनी।
कानपुर आईआईटी से पहुंची दिल्ली
पूजा बताती है कि करियर के लिए पहली सोच आज भी डाक्टर व इंजिनियर ही होती है परन्तु उनकी दिल व दिमाग का रुझान इंजीनियरिंग में कम लगता था। वर्ष 2016—17 में आईआईटी की परीक्षा उत्तीर्ण कर कानपुर आईआईटी में दाखिला भी करवाया लिया था परन्तु नियति को कुछ ओर ही मंजूर था। पूजा ने वहां से दिल्ली का रुख किया और दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेकर अपनी लॉ की पढाई प्रारंभ कर दी। गत वर्ष 2022 में उन्होने लॉ की डिग्री भी हासिल की। पूजा ने दिल्ली में 1 वर्षो की मेहतन से यूपीएससी में प्रथम प्रयास में सफलता हासिल की। पूजा ने 10 कक्षा की पढाई केन्द्रीय विद्यालय नम्बर 2 व प्रगति स्कूल कोटा से अपनी 12 वीं की पढ़ाई पूरी की है।
ताऊ जी बने प्रेरणा,मां बनी साथी
पूजा बताती है उनके ताउजी दीनदयाल मीना जो ग्राम भाडोती से दो बार सरपंच है वह मेरी प्रेरणा है और मोटिवेशन भी उनकी इच्छा थी कि परिवार से लोग प्रशासनिक सेवा में जुड़े और जनसेवा करे। पूजा ने सफलता का आधार मां को बताते हुए कहा मां और परिजन के सहयोग से सफलता मिली है। उन्होने नियमित अध्ययन,सकारात्कम माहौल,सहयोगी परिवार व मित्र,परीक्षा के समय कम तनाव लेने को परीक्षा में उत्तीर्ण होने का राज बताया।
पिता रह चुके कोटा मे कई विभागो में
कोटा के उपायुक्त प्रशासन वाणिज्यक कर विभाग कोटा में कार्यरत शुंभ दयाल मीना कोटा में कई वर्षो से अपनी सेवाएं दे रहे है। इससे पूर्व एक वर्ष उदयपुर कर विभाग में कार्यरत थे। मीना एडीएम सिटी कोटा के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके है। उपखण्ड अधिकारी रामगंजमण्डी व दीगोद का कार्यभार संभाला है। वद्र्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पद पर भी आरएएस अधिकारी शुंभदयाल कार्यकर चुके है।