भीलवाड़ा । योगी आदित्यनाथ ने भीलवाड़ा में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण राजस्थान कराह रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के नौजवानों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा है ऐसी सरकार को अब जवाब देने का वक्त है। उन्होंने कहा कि यहां आतंकवादी कहीं भी घुस जाते है। सीमाएं असुरक्षित हो गई है। कांग्रेस ने आतंकवाद की समस्या दी, मोदी ने उनकाे समाप्त करने का प्रयास किया। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार फैलाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार विकास, पर्यटन के लिए काम नहीं कर रही है बल्कि भ्रष्टाचार के लिए काम कर रही है। भ्रष्टाचार,गुंडागर्दी, माफिया, महिला अत्याचार आदि में नम्बर एक है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान को बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए हम तत्पर है। उन्हों
ने कहा कि मोदी किसी को छेड़ता नहीं है लेकिन जो उन्हें छेड़ता है उसे छोड़ता भी नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में विकास हुआ है, विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि विकास हुआ है, विश्व स्तरीय हाइवे बन रहे है,रेलवे का विकास हो रहा है, मेडिकल खुल रहे है। विकास के लिए पहचान हो रही है, हर घर में नल पहुंच रहा है लेकिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार विकास में काफी पिछड़ी है। राजस्थान में कांग्रेस को सर्वाधिक शासन करने का मौका मिला है लेकिन विकास नहीं हो पाया जबकि मोदी ने नौ साल में ही विकास की गंगा बहा दी है। 9 करोड़ लोगों के घर में शौचालय बना दिया, 12 करोड़ किसानों को 6 हजार रुपए उपलब्ध करा रहे है। बिजली पहुंचाई जा रही है, कोरोना की चर्चा करते हुए कहा कि वेक्सीन निशुल्क उपलब्ध कराया गया, राशन फ्री में दिया गया और आगे भी पांच साल दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि माफियाओं के लिए हमने बुलडोजर बनाया है। बुलडोजर सड़क बनाने का काम भी करता है और माफियाओ को जमीन में दफन करने का काम भी करता है। डबल इंजन की सरकार चाहिए, राजस्थान में भी डबल इंजन की सरकार चाहिए, सुरक्षा चाहिए तो डबल इंजन की सरकार लाइये, आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाली सरकार को भगाईये।मोदी ने मिशन इंडिया के माध्यम से भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया।
योगी ने भीलवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी विट्ठलशंकर अवस्थी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत मात्र तीन वर्षों में तीसरी बड़ी शक्ति बन गया है। मोदी ने सबका साथ, विकास किया है। उन्होंने कहा कि सांसद सुभाष बहेडिय़ा और भाजपा प्रत्याशी विट्ठलशंकर अवस्थी, उदयलाल भडाणा व लादूलाल पीतिलया जीत जाये तो इन चारों की जिम्मेदारी होगी कि वे लोगों को अयोध्या लेकर आये।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीलवाड़ा पहुंचे जिनका स्वागत किया ।
मंच पर भाजपा नेताओं के साथ ही संत, महंत भी मौजूद थे। सांसद सुभाष बहेडिय़ा, तीनों भाजपा प्रत्याशी और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। संत समाज की ओर से योगी का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह के रूप में बालाजी का गोटा भेंट किया।