जनसभा में राहुल गांधी के बोल, कहा पीए मतलब पनौती मोदी

Share:-


उदयपुर के वल्लभनगर में जनसभा को कर रहे थे संबोधित करते हुए कहा, अच्छा खासा लड़के वर्ल्ड कप जीत रहे थे, ये अलग बात है हरवा दिया
उदयपुर, 21 नवम्बर(ब्यूरो): कांग्रेस नेता तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जनसभा में प्रधानमंत्री ऐसा कह गए, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं। उनके बोल को लेकर लोग तरह—तरह की चर्चा कर रहे हैं। जनसभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती तक कह डाला। उन्होंने कहा, पीएम मतलब पनौती मोदी। राहुल आगे बोले की अच्छा खासा लड़के वर्ल्ड कप जीत रहे थे, यह अलग बात है कि उन्हें हरा दिया। राहुल गांधी मंगलवार को उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के कुराबड़ गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी आपका ध्यान इधर—उधर भटकाने का काम कर रहे हैं, ताकि आप असल मुद्दों से भटक जाएंगे।

भाजपा पर नफरत और हिंसा फैलाने का आरोप
प्रदेश—देश की जनता को हिन्दू—मुस्लिम बांटने में जुटे हैं। राहुल ने कहा कि उन्होंने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की। जिसका मकसद देश को जोड़ना था लेकिन भाजपा देश में नफरत, हिंसा फैलाने में जुटी है। उनकी मंशा एक जाति को दूसरी जाति तथा एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाने की है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपाई नफरत और हिंसा किसलिए फैला रहे। जेबकतरों का उदाहरण देकर बताया कि एक आपका ध्यान बंटाता है और दूसरा आपकी जेब साफ करता है। यहीं काम मोदी और अड़ाणी कर रहे हैं। बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई जैसे अहम मुद्दों की बात नहीं की जाती।
उनके बच्चे इंग्लिश स्कूलों में पढ़ते, हम चाहते सभी के बच्चे पढें
राहुल गांधी ने कहा भाजपा नेताओं के बच्चे इंग्लिश स्कूलों में पढ़ते हैं। जबकि हम चाहते हैं कि सभी के बच्चेे इंग्लिश स्कूलों में पढ़े। इसलिए राजस्थान में इंग्लिश स्कूल बड़ी संख्या में खोले गए। हम चाहते हैं कि आदिवासियों के बच्चे भी पायलट बनें, वैज्ञानिक बनें। भाजपा नहीं चाहती कि आदिवासी और गरीबों के बच्चे इंग्लिश स्कूलों में पढ़े।
देश को 90 अफसर चला रहे

राहुल गांधी ने कहा कि देश को 90 आॅफिसर चला रहे हैं। इनमें से महज तीन ही दलित हैं। इससे इनकी मंशा जाहिर होती है। उन्होंने कहा, कांग्रेस ट्राइबल बिल, मनरेगा जैसी योजनाएं लाई लेकिन भाजपा ने आते ही जमीन अधिग्रहीत बिल रद्द कर दिया। आदिवासियों से बदसलूकी की जाती है।

जातिगण जनगणना बताई जरूरी

राहुल गांधी ने कहा, देश में जातिगत जनगणना जरूरी है। इस मुद्दे को उन्होंने संसद में उठाया। उनका कहना था कि आदिवासी, दलितों का कर्ज दूर करने के लिए यह जरूरी है। यूपीए सरकार ने इस संबंध में आंकड़े निकाले थे लेकिन सरकार बदलते ही उन्होंने जारी नहीं किए।

दो वर्ग में बांटे लोग, अरबपति वर्ग चला रहा देश
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने पूरे देश को दो वर्ग में बांट दिया। एक वर्ग गरीब है जबकि दूसरा अरबपतियों का। अरबपति वर्ग की इच्छा के अनुसार देश चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी से होने वाली आय देश के सबसे बड़े वर्ग पर खर्च की जानी चाहिए थी लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने 35 हजार करोड़ रुपए देश के 16 कारोबारियों को बांट दिए। 14 लाख करोड़ रुपए अरबपतियों के माफ कर दिए गए, जिसके चलते उन्हें 24 घंटे टीवी पर दिखाता रहता है। टीवी पर युवा बेरोजगार तथा किसानों को नहीं दिखाया जाता। राहुल बोले की अग्निीवीर योजना भी अड़ाणी के लिए लाई गई। पूरा डिफेंस सिस्टम उसके हाथ में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *