पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के लिए स्वागत में छोटीखाटू जाएंगे हजारों कार्यकर्ता । पूर्व कैबिनेट मंत्री युनुस खान ने करणी पैलेस में ली बैठक।।

Share:-

लाडनूँ (नागौर) राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया 11 मई को के नागौर जिले के छोटी खाटू में दौरे पर रहेगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री युनुस खान डीडवाना ने रविवार देर रात को पूर्व विधायक मनोहरसिंह के करणी पैलेस में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। खान ने बताया कि 11 मई को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे छोटी खाटू में आयेंगी। इस कार्यक्रम में लाडनूँ विधानसभा से पूर्व विधायक मनोहरसिंह जे नेतृत्व में हजारों की संख्या ने कार्यकर्ता में शामिल होंगे। इसको लेकर सोमवार शाम को करणी निवास पर पूर्व विधायक मनोहरसिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।

करणीसिंह ने बताया कि लाडनूँ विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में पहुंचे। इसके लिए कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांवो में सम्पर्क किया जायेगा। इस मौके पर सरपँच ओड़िन्ट गणेशाराम चबराल, एडवोकेट गोरधनसिंह डाबड़ी, एडवोकेट गोविन्दसिंह कसुम्बी, हनुमान प्रसाद शर्मा ध्यावा, सरपंच छप्पारा मूलसिंह राठौड़, पूर्व शहरमण्डल अध्यक्ष नितेश माथुर, पूर्व वाइस चेयरमैन फतु खान, पार्षद इदरिश खान, जावेद खान, रूपसिंह, डॉ. प्रधुमनसिंह राठौड़, सांवराद सरपंच सुधीर चोटिया, घिरदोड़ा सरपँच लक्ष्मणसिंह, पूर्व मण्डल सदस्य लादूसिंह धूड़ीला, सुरेश चौधरी खामियाद, बजरंग सेन, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पार्षद मोहनसिंह चौहान, पूर्व पार्षद नबाब खान, शब्बीर खान, मुकेश सिंह बिदावत, जयपालसिंह हीरावती, वीरेन्द्रसिंह ओड़िन्ट, जितेंद्र सिंह जोद्या, शौकीन खान, मो.अली शिरानी, सलावत खान, मदनगोपाल नवहाल, जावेद खान, पन्ने खान, शौकत खान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *