– कांग्रेस अध्यक्ष बोले, लाल डायरी में लिखा है कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस रिपीट होगी
– सीएम गहलोत ने कहा, वसुंधरा का गुस्सा जनता से धोखा कर क्यों निकाल रहे
जयपुर, 16 अक्टूबर (विसं) : पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव-प्रचार के लिए दौड़ते रहते हैं, संसद में कम बैठते हैं, कर्नाटक चुनाव में गली-गली घूमे, पीएम ने जुबान दी, लेकिन उस पर चले नहीं। दूसरी तरफ राजस्थान सरकार ने कई गारंटी दी और उसे पूरा भी किया। सीएम अशोक गहलोत मोदी की तरह नहीं करते कि आए, बोले और चले गए। काम करके दिखाया है। यह काम वही कर सकता है, जो गरीबों की तकलीफें जानता है।
यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को बारां में ईआरसीपी को लेकर शुरू हुई यात्रा के समय जनसभा को संबोधित करते हुए कही। खरगे ने कहा, बीजेपी वालों ने यहां मुद्दा उठाया कि लाल डायरी मिली है। डायरी में क्या-क्या है। लाल डायरी में क्या लिखा है, आपको मालूम है।
लाल डायरी में लिखा है कि आने वाले चुनाव में राजस्थान में फिर हमारी सरकार बनेगी। उस डायरी में यह लिखा है कि फिर से कांग्रेस आने वाली है। अगर आप चाहते हो तो यह डायरी लेकर जाओ। खरगे ने कहा, केंद्र नरेगा के लिए भी पैसा राज्य सरकारों को नहीं दे रहा, जबकि गहलोत ने 21 लाख किसानों का कर्ज माफ किया।
भाजपा सांसद ने दिया धोखा
खरगे ने प्रदेश के बीजेपी के 25 सांसदों पर तंज कसते हुए कहा, प्रदेश ने उन्हें जिताया, लेकिन वे प्रदेश के हितों को लेकर कुछ नहीं बोलते। इन्होंने ईआरसीपी को लेकर एक भी बार आवाज नहीं उठाई। इन सभी ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया है।
ईआरसीपी पर पीएम ने मौन साधा : गहलोत
सीएम अशोक गहलोत ने ईआरसीपी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार का गुस्सा वसुंधरा राजे पर है, लेकिन वे राजस्थान की जनता से क्यों धोखा कर रहे हैं? उनकी वसुंधरा से नहीं बनती, इस पर हम कुछ नहीं कहना चाहते, यह उनका अंदरूनी मामला है, लेकिन राजस्थान ने उन्हें 25 सांसद दिए और किसी सांसद ने ईआरसीपी पर कुछ नहीं कहा। पीएम ने खुद 13 जिलों का नाम लेकर इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा किया था, लेकिन फिर मौन साध लिया।