मालपुरा में आज सीएम करेंगे कांग्रेस की ‘जीत के जतन’

Share:-

— कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को करेंगे सम्बोधित
— जनसभा के जरिये माली वोटों के साथ ही अन्य जातियों को भी साधेंगे

मालपुरा, 21 नवंबर : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक ओर जहां प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क के माध्यम से प्रचार का सिलसिला परवान चढ़ने लगा है, वहीं राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों द्वारा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं का दौर भी पुरजोर तरीके से जारी है। सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जगह-जगह चुनावी रैलियां एवं जनसभाओं को सम्बोधित कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री गहलोत मालपुरा में कांग्रेस प्रत्याशी घासीलाल चौधरी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर मालपुरा से ही आज अपने चुनावी दौरे की शुरूआत करेंगे। मुख्यमंत्री की यह जनसभा सदरपुरा रोड पर एमडी स्कूल के पास ग्राउंड पर सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी। सभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और कांग्रेस प्रत्याशी सहित क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है।
मुख्यमंत्री गहलोत के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, आज उनके चुनावी कार्यक्रमों की शुरूआत मालपुरा से होगी, जिसके तहत वे सुबह साढ़े 10 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए मालपुरा पहुंचेंगे। गहलोत यहां कांग्रेस प्रत्याशी घासीलाल चौधरी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मालपुरा में आयोजित होने वाली जनसभा के जरिये यहां कांग्रेस की जीत सुनिश्चित किए जाने की कवायद की जाएगी, जिसके लिए विधानसभा क्षेत्र के माली समाज के वोटों के साथ ही अन्य वोटों को भी साधने के प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही मालपुरा को जिले की सौगात दिए जाने को लेकर भी कांग्रेस के पक्ष में बड़ा वोट बैंक तैयार किए जाने की कवायद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनसभा के माध्यम से की जाएगी। लोगों में चर्चा है कि यहां से कांग्रेस 30 साल से नहीं जीती है, लेकिन इस बार वह इस सीट को जीतने का पूरा प्रयास कर रही है, जिससे यहां कांग्रेस का 30 सालों का सूखा खत्म हो जाएगा।
— ऐतिहासिक होगी सीएम गहलोत की जनसभा
मालपुरा के चुनावी रण में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मौजूद घासीलाल चौधरी ने मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर कहा कि सीएम गहलोत की जनसभा ऐतिहासिक होगी, जिसे लेकर सभी कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह है। इसके साथ ही मालपुरा को जिला बनाए जाने की घोषणा किए जाने के बाद पहली बार मालपुरा आ रहे मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों में भी उत्साह है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता पिछले 10 साल से विकास के लिए तरस रही है और इस बार कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सुचारू रखने और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस को यहां से भारी मतों से जीत दिलाने का मन बना चुकी है।
— पुलिस अधीक्षक ने लिया सभास्थल का जायजा
कांग्रेस प्रत्याशी घासीलाल चौधरी के समर्थन में आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनसभा को लेकर पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने हैलीपेड एवं सभास्थल का जायजा लिया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ एवं थाना प्रभारी भागीरथ सिंह समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *