किसानों के प्रति बीजेपी के रवैए को पूरा देश जानता : हुड्डा

Share:-

-हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह बोले-केंद्र व मोदी ने अपने पूरे कार्यकाल में किसानों का ठगने का किया काम
-केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना के नाम से देश के युवाओं के सपनों पर फेरा पानी

जयपुर, 21 नवंबर (विशेष संवाददाता): हरियाणा और राजस्थान मुख्य तौर पर कृषि के लिए पहचाने जाते हैं। किसान, जवान और पहलवान तीन हमारे मूलभूत कार्य हैं, हरियाणा हो, चाहे राजस्थान जवान और किसान मुख्य रूप से यहां के मतदाता हैं। भाजपा का रवैया किसानों के प्रति क्या है, यह आंकलन करना आवश्यक है, क्योंकि भाजपा ने किसानों की आमदनी दुगुनी करने का वादा किया था, आमदनी तो दुगुनी हुई नहीं, लेकिन किसानों की लागत कई गुना बढ़ गई, खाद्, बिजली एवं पेस्टीसाईड की कीमतें लगातार बढ़ रही है, यूपीए शासन के दौरान हर साल फसल की एमएसपी 15 से 17 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होती है और अब 3 से 4 प्रतिशत भाजपा शासन में बढ़ोत्तरी होती है जिसका तात्पर्य यह है कि किसान बरबादी की कगार पर है। किसान आंदोलन एवं जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के साथ केंद्र व मोदी सरकार ने क्या किया यह पूरे देश ने देखा है। इस सरकार ने किसानों की आमदनी दुगनी करने का वादा अवश्य किया लेकिन उसे पूरा करने के बजाए ठगा ही है।

यह बात हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस में कही। हरियाणा व राजस्थान के अधिकतर युवा देश की सीमा की निगरानी करने के लिए फौज में जाते हैं, किंतु उनके हितों पर कुठाराघात करते हुए भाजपा की केंद्र सरकार ने अग्निीवीर योजना लागू कर दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत् 18 साल का युवा फौज में भर्ती होता है और 22 साल की उम्र में उसे घर लौटा दिया जाएगा, ना पेंशन मिलेगी और ना ही कोई सुविधाएं प्रदान की जाएगी। यह युवाओं के हितों पर कुठाराघात है। दोनों प्रदेश खिलाडिय़ों के हैं, लेकिन मोदी सरकार ने महिला पहलवानों के साथ जंतर-मंतर पर कैसा बर्ताव किया यह पूरे देश ने देखा है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर राजस्थान आए थे तथा भाजपा का संकल्प पत्र लेकर फोटो खिंचवा रहे थे जिसमें 450 रुपए का गैस सिलेंडर देेने का वादा किया गया है और एमएसपी पर खरीद करने के वादे दर्ज हैं। सीएम खट्टर यहां पर वादा करने की बजाए, ये हरियाणा में लागू करें। उन्होंने कहा कि जो गारंटियां हमारी पार्टी ने दी हैं, वह पूरी होगी। प्रदेश में पुन: सरकार बनने पर जो सात गारंटियां कांग्रेस ने दी है, वे और बेहतर तरीके से लागू होगी, जिससे प्रदेश की जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपने काम के बलबूते कांग्रेस की सरकार फिर बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *