नैंनवां, 23 नवंबर (ब्यूरो)। आजाद पार्टी के सुप्रीमो चंद्रशेखर ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर तगड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने को एससी एसटी एवं गरीबों की हितेषी पार्टी बताती है जबकि वास्तविकता यह है कि इन लोगों पर सबसे ज्यादा अत्याचार करने में यह सरकार पीछे नहीं रही है।
चंद्रशेखर गुरुवार की देर रात हिंडौली उपखंड मुख्यालय पर आजाद पार्टी के प्रत्याशी प्रोफेसर राम लखन मीणा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। पार्टी के प्रत्याशी प्रोफेसर मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार कार्य पद्धति पर हमला करते हुए कांग्रेस के राज में आम आदमी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हुआ है। उन्होंने आजाद पार्टी को वोट देकर उन्हें विजय दिलाने की अपील करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के जन समस्याओं को लेकर उनके समाधान के लिए प्रयास करेंगे।