राजस्थान में कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू: शेखावत

Share:-


केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने किया श्रीगंगानगर का तूफानी दौरा, रोड शो में हुआ जोरदार स्वागत
जोधपुर/श्रीगंगानगर। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने झुंझुनूं, पिलानी, चिड़ावा, श्रीगंगानगर का तूफानी दौरा किया। विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने रोड शो किए और जन सभाओं में कांग्रेस पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है तीन दिसम्बर को विदाई हो जाएगी। आज गंगानगर में जनता का अपार समर्थन देख कर विश्वास हो गया कि मोदीजी की नीति और नीयत पर भरोसा किया जाता है, कांग्रेस के झूठे वादों पर नहीं। कांग्रेस तीन दिसम्बर को जान जाएगी जनता से धोखे का परिणाम क्या होता है। उन्होंने श्रीगंगानगर में रोड शो और सभा में इतनी बड़ी संख्या में भागीदारी हेतू मतदाताजनों का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने चिड़ावा में जनसंपर्क किया और मतदाताओं से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया। यहां पर रोड शो के दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह जोश के स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह रोड शो देवतुल्य जनता जनार्दन के उस अभूतपूर्व समर्थन के प्रति आभार भी था जिसकी वजह से राजस्थान में परिवर्तन की लहर बनी और आज भाजपा के पक्ष में एक तरफ़ा मतदान हो रहा है। इससे पहले केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने आज सुबह सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट पिलानी की प्रयोगशाला का अवलोकन किया और कार्यव्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *