ईआरसीपी की योजना को भाजपा ही करेगी पूरा :वसुंधरा राजे

Share:-

जो सरकार बहन बेटियों की सुरक्षा नहीं रख सकती वह आम जनता की सुरक्षा कैसे करेगीरू

अलवर, 21 नवंबर : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। जब महिलाएं, बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है तो वह राज्य कैसे विकास कर सकता है और ऐसे हाथों में कभी राज्य सुरक्षित भी नहीं रह सकता। उन्होंने यह बात आज अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मालाखेड़ा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान का आधा तबका दु:खी है। इन महिला अत्याचारों से परिजन भी दु:खी रहते हैं जब उनकी बेटी स्कूल जाती है तो डरे रहते हैं कि वापस सुरक्षित आएगी या नहीं आएगी। जब वह सुरक्षित वापस आती है जब उनको सुकून मिलता है। बेरोजगारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नौकरियां खाली पड़ी हैं और एक बार नहीं 19 बार पेपर लीक हुआ है यह बेरोजगारों के साथ बहुत बड़ा छलावा है । कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए पूरे नहीं किया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता यहां आए थे और एक से 10 तक गिनती बोलकर कहा था की कर्ज माफ हो जाएगा ।उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार में दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिए काम करने की और 10 दिन में कभी भी कर्जा माफ नहीं होता ।उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में जो भी काम अधूरे रह गए थे वह पूरी तरह ठप्प हैं। 24 घंटे बिजली का वादा किया था लेकिन 24 घंटे बिजली नहीं मिल रही है। 100 यूनिट फ्री कर कर उससे दुगना सरचार्ज वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा यह आपका ही पैसा है और आपकी जेब से ही निकाला जा रहा है । उन्होंने कहा कि स्कूल है टीचर नहीं हैए हॉस्पिटल है डॉक्टर नहीं है ।यह राजस्थान कब तक सहेगा ।25 नवंबर निर्णायक तारीख है और इस पर अपना निर्णय लेकर भ्रष्टाचारी अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकना है ।

आरसीपी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह जीवनदायनी योजना है। यह इसलिए बनाई गई थी क्योंकि छोटे.छोटे उद्योग पानी के अभाव में बंद हो रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसने राजनीति कर कर इसको फंसा दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही इसको अमली जामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि राजनीति दिमाग से की जाती है लेकिन मैं मानती हूं राजनीति में दिल भी होना चाहिए। राजनीति को जब तक दिल से नहीं जोड़ोगे जब तक कोई भी विकास के काम नहीं हो सकते ।उन्होंने कहा कि वोट मांगना आसान है लेकिन वादा पूरा करना आसान नहीं ।सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं होती लेकिन इच्छा शक्ति होनी चाहिए ।बीजेपी ने जो वादे की उनको जमीन पर लाया गया और यह जनता का पैसा है जनता में ही लगता है ।इस अवसर पर पूर्व मंत्री नसरू खान भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *