– असपा प्रत्याशी डॉ. अंजली यादव के समर्थन में जनसभा
मुंडावर, 21 नवंबर : आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल एवं आजाद समाज पार्टी के एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को मुंडावर विधानसभा से आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी डॉ अंजलि यादव के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया।
जनसभा में आरएलपी सुप्रीमो बेनीवाल एवं आजाद पार्टी के चंद्रशेखर ने कहा कि पूर्व विधायक रहे मेजर ओपी यादव की ओर से कराए गए कार्यों एवं मेजर के परिवार की ओर से क्षेत्रवासियों के लिए किया गया समर्पण को ध्यान में रखते हुए डॉ. अंजलि यादव को वोट देने का आव्हान किया। करीब 15 मिनट के भाषण में दोनों ने कांग्रेस व भाजपा के शासनकाल में दलितों व महिलाओं पर हुए अत्याचारों, पेपर लीक की घटनाओं पर भी ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर हेलिपैड पर पानी डलवा कर उनके हेलिकॉप्टर को उतारने में व्यवधान डालने का आरोप लगाया। जनसभा में पूर्व विधायक मेजर ओपी यादव की पत्नी कविता यादव ने भी कांग्रेस की ओर से उनके साथ हुए विश्वासघात का जवाब देने की मार्मिक अपील की। जनसभा को प्रत्याशी डॉक्टर अंजली यादव ने भी संबोधन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे।ए