थानागाजी में केजरीवाल और मान का रोड शो

Share:-


अलवर, 21 नवंबर : दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आप हमें एक मौका दे दो। मैं आपके बच्चों का भविष्य बना दूंगा। अच्छी शिक्षा दे दूंगा और रोजगार का इंतजाम कर दूंगा। कोई पार्टी नहीं कहेगी। दोनों पार्टियों से पूछना हमारे बच्चों के लिए क्या करोगे? स्कूल बनाओगे। किसी पार्टी ने बनाए स्कूल। किसी पार्टी ने बनाए अस्पताल। दिल्ली में सबका इलाज मुफ्त चाहे अमीर हो चाहे गरीब। पांच रुपए की गोली मुफ्त। 50 लाख का इलाज ऑपरेशन भी मुफ्त। भाई साहब हमे काम करना आता हैं। राजनीति करनी नहीं आती। गंदा भ्रष्टाचार नहीं आता। जिस-जिस को भ्रष्टाचार चाहिए उनको वोट दे देना। जिस-जिस को अपने बच्चों का भविष्य चाहिए अपने परिवार का कल्याण चाहिए वो मुझे वोट दे देना।
केजरीवाल मंगलवार को अलवर जिले के थानागाजी विधानसभा में आप प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो के दौरान आमजन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं नेता नहीं हूँ। जी पढ़ा लिखा आदमी हूं। मुझे काम करना आता है। यहां से कैलाश मीना जी खड़े हैं। उनका 2 नम्बर का बटन हैं। उसको इतनी बार दबाना को बटन खराब हो जाए। उन्होंने कहा थानागाजी में मैं वोट मांगने नहीं आया, बल्कि आपको यह कहने आया हूं कि एक मौका दे दो।
वहीं पंजाब के पंजाब मुख्यमंत्री भगवत मान ने कहा कि आज थानागाजी पहुंचकर नहीं लग रहा कि मैं राजस्थान में हूं। लग रहा है कि संगरूर में हूं। यह इस तरह का माहौल तो संगरूर में होता है। यह जज्बा हम दिल्ली और पंजाब में देख चुके हैं। उन्होंने कहा केजरीवाल ने रामलीला ग्राउंड से एक पार्टी निकाली जो इतना घर कर गई वो पार्टी हर घर और लोगों के दिल में घुस गई और हर जगह से कचरे को साफ कर दिया। आज राजस्थान में थानागाजी में आये हैं। इतना प्यार देखकर बोले भगवान भी साथ है। वो भी झाड़ू चला रहा है। हमारी क्या होता औकात है कि हम सीएम बन जाए। ये तो बड़े-बड़े राजा महाराजाओं का काम था। हमने इनसे राजा महाराजाओं से उनका काम छीन लिया। हमने इतना अच्छा काम करके दिखाया। उन्होंने कहा कि यह देश किसी के बाप की जागीर नहीं। यह तो 140 करोड़ लोगों का है। हर बात पर देश को लूट कर खा गए। शहीदों के कफ न से भी पैसे खा गए। कोई तो छोड़ दो यार।
इस दौरान आम आदमी पार्टी प्रत्याशी कैलास मीणा के समर्थन में केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने जयसिंहपुरा हवाई पट्टी से लेकर कस्बे थानागाजी के अलवर रोड पैट्रोल पंप से एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय के सामने से होते हुए प्रतापगढ़ तिराहे तक रोड शो किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *