ईआरसीपी परियोजना को लेकर न केंद्र न मोदी गंभीर : तिवारी

Share:-

-कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी बोले-वादा करने के बाद भी मोदी ने प्रदेश के लोगों को ठेंगा दिखाया

जयपुर, 21 नवंबर (विशेष संवाददाता): पीएम नरेंद्र मोदी प्रदेश में आकर ईआरसीपी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने एवं उसको अमलीजामा पहनाने का वादा करते हैं, लेकिन करते नहीं हैं। लगातार पत्र लिखे जाते है, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जाता। प्रदेश के लोगों को ठेंगा दिखाने से प्रदेश के लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इसके चलते 13 जिलों के लोग खासे नाराज हैं। वहीं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान के होने के बावजूद जनहित की ईआरसीपी योजना को लेकर अनदेखी करते रहे। इसका मतलब साफ है कि यह कहते कुछ हैं और करते कुछ ओर हैं।
यह बात कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया और उसमें सरकार ने अपना वादा निभाते हुए ईआरसीपी को पूरा करने का अपना वादा दोहराया। पहले भी कांग्रेस सरकार ने इस योजना को लेकर ग्रांट स्वीकृत की थी और आगे भी इसको पूरा करने का संकल्प दोहराया है। पांच साल के गहलोत सरकार के कामों को देखा जाए तो साफ पता चलता है कि उन्होंने पूरे संयम, विवेक, संवेदनशीलता व संतुलन के साथ प्रदेशवासियों के हित में काम किया। गहलोत ने प्रदेश की जीडीपी मजबूत की तो अर्थव्यवस्था को भी बेहतर बनाया। तिवारी ने इस अवसर पर गहलोत सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उम्मीद जताई कि इस बार गहलोत सरकार रिपीट करेगी और उनका चुनाव खुद प्रदेश की जनता लड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *