जयपुर, 21 नवंबर (विशेष संवाददाता): कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया और उसको नाम घोषणा पत्र टू दिया। इस पर बीजेपी ने पलटवार कर कई सवाल उठाए हैं। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस का यह घोषणा पत्र आलू से सोना बनाने वाला और सब्जबाग दिखाने वाला है। इसी प्रकार इन्होंने 2018 में झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया था। जोशी ने कहा कि मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना का नाम बदलकर गहलोत सरकार की चिरंजीवी योजना किया है। घोषणा पत्र में ना तो पेपर लीक के बारे में प्रावधान है और ना ही नारी सुरक्षा के बारे में कुछ कहा गया है। उन्होंने ने कहा काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।
इसी प्रकार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसे झूठ के पुलिंदे की संज्ञा देते हुए इसे दिग्भ्रमित करने बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा-पत्र में कोई नई चीज नहीं है, बल्कि पुराने झूठ के पुलिंदे को ही रिलांच किया गया है। जो दूध का पैसा नहीं दे सकते हैं, वो गोबर खरीदने की गारंटी दे रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए शेखावत ने कहा कि सरकार की कुनीति के चलते जुलाई के बाद से राजस्थान के पुश पालकों को दूध का भुगतान नहीं किया गया, जिसके चलते राजस्थान के सारे डेयरी मालिक दूध के पाउडर के ढेर पर बैठे हैं। शेखावत ने कहा कि जिनकी गारंटी 2018 में समाप्त हो चुकी हो, जिनकी गारंटी के चलते राजस्थान की पहचान रेप कैपिटल के रूप में हो गई हो, जिनकी गारंटी के चलते किसानों की जमीन नीलाम हो गई हो, किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ रहा हो, वह किस आधार पर प्रदेश की जनता से फिर से वादे कर रही है।
2023-11-21