महुवा : विधायक ओमप्रकाश हुडला ने सोमवार को महुवा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढंण्ड, शीशवाड़ा समसपुर, दुल्ली का पुरा में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों से मुलाकात की और उन्हें 26 जून से आयोजित होने वाले गोवर्धन विशाल भंडारा के अंतर्गत निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया उन्होंने इस दौरान नाहिड़ा का पुरा विद्यालय को महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में क्रमोन्नत कर उसका लोकार्पण भी किया और उसे आमजन को सौंपा। इस दौरान समसपुर से सिकंदरपुर सड़क जिसकी लागत 40 लाख रुपए ,नाहिडा का पुरा में 3 ट्यूबवेल लागत 30 लाख रूपए,नाहिडा का पूरा से सिकंदरपुर होते हुए सडक जिसकी लागत 2 करोड़ 40 लाख तथा दुल्ली का पुरा में 20लाख रूपये की लागत से नया आर ओ लगाए जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा की दलित समाज का सम्मान करना उनके सम्मान को बनाए रखना उनका पहला धर्म हैँ इसके लिए हर प्रकार से दलित समाज के साथ साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का निश्चय कर चुके हैं पहले के समय जो दलित समाज का शोषण किया गया उसके विरुद्ध आज वह दलित समाज को साथ में लेकर उनके द्वारा रहने वाली बस्तियों में स्कूल कॉलेज और अन्य आवश्यक सुविधाओं का विस्तार कर रहे हैं जिससे दलित समाज आगे बढ़ कर हमारे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके आज आप सब लोग देखते हैं कि विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अशांति और अराजकता नहीं है यहां पर सभी समाज मिलजुल कर रह रहे हैं।आपसी भाईचारा और सद्भाव बना हुआ है पर अभी चुनाव का समय आ रहा है कुछ लोग भाई को भाई से लड़ा कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं हमें उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे इससपूर्व विधायक हुडला का बस्ती द्वारा फूल माला और साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
2023-05-15