जयपुर, 19 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में पीएम से लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा व बीजेपी पर जमकर प्रहार किए। इसका पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा मुख्यमंत्री, जनता से वास्ता नहीं रखते हैं, यह कुर्सी मुझे नहीं छोड़ती हर बार कहकर ना जाने कैसा भ्रम रखते हैं। मुख्यमंत्री ने कुर्सी के इसी मोह के कारण अपने कार्यकाल में राजस्थान को अपराध का गढ़ बना दिया है। महिलाओं व बेटियों से बलात्कार के मामले में राजस्थान को शीर्ष पर पहुंचा दिया है। युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया है।
अन्नदाताओं को कर्जमाफी के झूठे वादों के तले दबाकर खून के आंसू रुलाने का काम किया है। 25 नवंबर 2023 को जनता के मतों के अपार आशीर्वाद से भाजपा, कांग्रेस को ऐसी पटखनी देगी कि यह कुर्सी भी छूटेगी और सत्ता का मोह भी।
इसी प्रकार सांसद मीणा ने कहा कि सीएम गहलोत, मिलीभगत तो आपकी सरकार और नकल माफिया की है। मैंने पेपर लीक के मामलों का सबूतों के साथ खुलासा किया, लेकिन एसओजी ने सिर्फ छोटी मछलियों को पकड़ा, बड़े मगरमच्छों को नहीं। सुरेश ढाका आज भी गिरफ्त से दूर है। राज्य की एजेंसी काम नहीं करेंगी तो ईडी कमान हाथ में लेगी ही। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार ने जल जीवन मिशन व डीओआईटी घोटाले की ईमानदारी से जांच की होती तो ईडी की एंट्री नहीं होती। मैंने तो बार-बार आपसे सीबीआई जांच की अनुशंसा करने का आग्रह किया, लेकिन आपने इसे नहीं माना, क्योंकि सीबीआई ने जांच की तो आपके कई चहेते नेता-अफसर बेनकाब हो जाएंगे।