11 शिक्षण संस्थानों के 2700 विद्यार्थियों के साथ किया पुलिस – विद्यार्थी खुला संवाद

Share:-

पावटा, 09 अगस्त प्रागपुरा पुलिस ने किया नवाचार,
पावटा, प्रागपुरा पुलिस ने एक नवाचार शुरू किया। थाने द्वारा एक ही दिन 11 शिक्षण संस्थानों के कुल 2700 विद्यार्थियों के साथ पुलिस – विद्यार्थी खुला संवाद किया। विद्यार्थियों को बाल/ लैंगिक अपराधों, साइबर क्राइम एवं ट्रेफिक नियमों के बारे में जागरूक किया। विद्यार्थियों को नशा मुक्त राजस्थान अभियान से जोडा। पुलिस अधीक्षक जिला कोटपूतली बहरोड़ रंजिता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल हिंसा अपराधों पर रोकथाम हेतु जिले के स्कूल व काॅलेजों में जाकर बच्चों के अधिकार पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित जानकारी व सजा के प्रावधानों , सडक सुरक्षा, यातायात नियमों की जानकारी व नशा एक सामाजिक अभिशाप के बारे में जागरूक कर चाईल्ड हैल्प लाईन नम्बर साझा करने हेतु एक अभियान के रूप में चलाने के निर्देश दिये गये अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यवाहक वृत्ताधिकारी उमेश बेनिवाल विराटनगर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली विद्या प्रकाश के सुपरविजन व प्रागपुरा थाना प्रभारी सवाई सिंह के नेतृत्व में थाना प्रागपुरा की सम्पूर्ण टीम ने मात्र एक ही दिन में थाना इलाके की 11 शिक्षण संस्थानों के कुल 2700 छात्रों से खुला संवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *