शहीदों की शहादत को पुलिस ने किया याद

Share:-

पुलिस शहीद दिवस पर अधिकारियों व जवानों ने किया रक्तदान और पौधारोपण

जोधपुर। पुलिस शहीद दिवस पर शनिवार को पुलिस ने शहीद साथियों की शहादत को याद किया और उनके सम्मान में रक्तदान कर पौधे लगाए। इसके साथ ही कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नरेट, ग्रामीण पुलिस, आरएसी, सीआईडी व पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारियों व जवानों ने भागीदारी निभाई।
पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर आज सुबह पुलिस लाइन में देश में वर्षभर में विभिन्न राज्यों में अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीद हुए पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस कमिश्नर के आगमन पर सम्मान गार्ड द्वारा सलामी दी गई। पुलिस कमिश्नर ने परेड की सलामी ली और शहीदों के नाम संदेश का पठन किया। पुलिस कमिश्नर ने शहीदों का स्मरण करते हुए कहा कि इन वीरों के बलिदान को याद कर उनसे प्रेरणा ग्रहण करते हैं। इन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यों की उच्चतम परंपरा व कत्र्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। पूरे भारत में पुलिस कठिन परिस्थितियों में राष्ट्र सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त करते हैं। मातृभूमि एवं आमजन के लिए शहीद होने वाले पुलिसकर्मी अनुकरणीय उदाहरण है जिन्होंने अपने प्राणों को न्यौछावर कर बलिदान दिया। कार्यक्रम में देश के शहीद पुलिसकर्मियों को पुलिस व आरएसी के पुलिस बैंड की राष्ट्र भक्ति की धुनों के साथ पुलिस परेड गार्ड ने शस्त्र शोक सलामी दी। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़, पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ. अमृता दुहन, पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव सहित पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

यह कार्यक्रम भी हुए
पुलिस शहीद दिवस पर कार्यक्रमों की कड़ी में पुलिस कमिश्नर व अन्य पुलिस अधिकारियों ने शहीद ताराचंद सर्कल पर उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं पुलिस लाइन डिस्पेंसरी में पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। पुलिस आयुक्त व अन्य अधिकारियों ने सभी की हौसला अफजाही की। पुलिस लाइन परिसर में पुलिस आयुक्त व अन्य अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *