-तीन महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार, 4.59 ग्राम स्मैक, 91.9 ग्राम गांजा व 22,400 रुपए बरामद
जयपुर, 20 सितंबर (ब्यूरो): पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे ‘क्लीन स्वीप’ अभियान के तहत जवाहर सर्किल, कानोता, चित्रकूट, जयसिंहपुरा खोर व श्यामनगर थाना इलाके में कार्रवाई कर तीन महिलाओं समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपिताें के कब्जे से मादक पदार्थ 4.59 ग्राम स्मैक, 91.9 ग्राम गांजा, बिक्री राशि 22,400 रुपए व परिवहन में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में पांच प्रकरण दर्ज किए है।
पुलिस आयुक्त बीजू जाॅर्ज जाेसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पुष्पा सांसी पत्नी बनवारी सांसी (44) निवासी सांसी मौहल्ला, खरेड़ा टाेडा जिला टोंक हाल वलर्ड ट्रेड पार्क के पीछे, मालवीय नगर, पप्पी देवी पत्नी रामकिशन सांसी (50) निवासी मालियों का मौहल्ला गांव कानोता, शिवा मालावत पुत्र मोहन मालावत (24) निवासी गांव मदाउ मुहाना हाल जेडीए क्वार्टर सिरसी रोड भांकरोटा, सोनम सांसी पत्नी सन्नी सांसी (26) निवासी गांव तिनकीरुढी मुण्डावर अवलर हाल पटेल नगर वीआईपी स्कूल के पास नायला रोड और मोहम्मद अली उर्फ बबलू पुत्र स्व. मोती सैयद हुसैन (40) निवासी गंगा विहार काॅलोनी सुशीलपुरा नाले के पास, श्यामनगर है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में पृथक-पृथक पांच मामले दर्ज कर 4.59 ग्राम स्मैक, 591.9 ग्राम गांजा, बिक्री राशि 22,400 रुपए व एक बाइक जब्ज की है।पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है।