-पुलिस कंट्रोल रुम से होगी 24 घंटे मॉनिटरिंग, भेजने वाले की पहचान रखी जाएगी गाेपनीय
जयपुर। आम नागरिक अब पुलिस से संबंधित समस्या के त्वरित समाधान के लिए व्हाट्सअप या twit भी कर सकते है। आमजन व्हाट्सअप या जयपुर पुलिस के ट्विटर हेण्डल पर ट्विट कर सकते है। पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि सूचना एवं प्राैद्योगिकी के समय में समाज के हर वर्ग व उम्र के लाेगाें का जुड़ाव इंटरनेट, मोबाइल और कम्प्यूटर के माध्यम से साेशल मीडिया से है।
साेशल मीडिया के माध्यम से आमजन पुलिस से संबंधित समस्या के त्वरित समाधान के लिए हेल्पलाईन नंबर 7300363636 पर व्हाट्सअप या जयपुर पुलिस के ट्विटर हेण्डल पर ट्विट कर सकते है।
तिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने बताया कि इस व्हाट्सअप हेल्पलाईन व ट्विटर हेण्डल का उद्देश्य यह है कि आमजन का पुलिस से संबंधित समस्या का सामना हाेते ही इन पर सूचित कर सकें। उन्हाेंने बताया कि यह व्हाट्सअप हेल्पलाईन व ट्विटर हेण्डल पुलिस कमिश्नरेट के कंट्रोल रुम से 24 घंटे 7 दिन संचालित की जा रही है। इन पर आमजन पुलिस से संबंधित निराकरण याेग्य समस्या काे भेज सकते हैं।
उन्हाेंने बताया कि आवश्यक होने पर समस्या, घटित घटनाक्रम व स्थान के विवरण का उल्लेख करने के साथ ही फोटाे और वीडियों भी भेज सकते हैं। इसमें भेजने वाले की पहचान गाेपनीय रखी जाएगी।