आबूरोड, 29 सितंबर (ब्यूरो); माउंटआबू पुलिस द्वारा डेढ़ माह पूर्व देलवाड़ा जैन मंदिर में हुई नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार माउंटआबू थानाधिकारी किशोरसिंह भाटी की अगुवाई में गठित टीम द्वारा निवासी वीरमपुर, जिला बनासकांठा, गुजरात निवासी जगदीश पुत्र लक्ष्मण नाई एवं शेरगढ़ पुलिस थाना दांतीवाडी, जिला बनासकांठा, गुजरात निवासी किशनभाई पुत्र वसराम ठाकोर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों ने 16 अगस्त को दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार इस मामले में मांचगांव, माउंटआबू निवासी दिलीप दोशी पुत्र बाबूलाल जैन द्वारा माउंटआबू पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 16-17 अगस्त
2023 की रात में कोई अज्ञात व्यक्ति देलवाड़ा जैन मंदिर परिसर स्थित नेमीनाथ मंदिर में बने दानपात्र को तोड़कर
नकदी चोरी कर ले गए। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी आधार पर ट्रेस आऊट हुए आरोपी
पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर माउंटआबू शहर के सीसीटीवी कैमरों के सैकड़ों फुटेजों का अध्ययन कर संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया तथा तकनीकी माध्यम से पेशेवर दक्षता से कार्य करते हुए अज्ञात आरोपियों को ट्रेस-आउट करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस द्वारा प्रकरण में अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में इन पुलिसकर्मियों ने किया
कार्य
माउंटआबू थानाधिकारी किशोरसिंह भाटी की अगुवाई में हेडकांस्टेबल अभयसिंह, भवानीसिंह, राजाराम, दलपतसिंह, कांस्टेबल बाबूसिंह, ओमाराम, दलाराम, पुलिस लाइन सिरोही के कांस्टेबल सतीश, आबूरोड सदर थाना के कांस्टेबल महेंद्रसिंह, माउंटआबू पुलिस थाना के कांस्टेबल समुन्द्रसिंह, पुलिस थाना आबूरोड़ रीको के कांस्टेबल शम्भू सिंह, माउंटआबू पुलिस थाना के कांस्टेबल मोहनलाल एवं
डीसीआरबी सैल, सिरोही के कांस्टेबल सुरेश कुमार सम्मिलित रहे। कांस्टेबल बाबूसिंह की विशेष भूमिका रही।
2023-09-29