चार जोड़ी रेलसेवाओं का पोकरण स्टेशन पर ठहराव

Share:-

जोधपुर। रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर, जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर, जैसलमेर-लालगढ़-जैसलमेर तथा बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवाओं का पोकरण स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 12467 जैसलमेर-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा पोकरण स्टेशन पर 01.42 बजे आगमन एवं 01.47 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12468 जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस पोकरण स्टेशन पर 03.10 बजे आगमन एवं 03.15 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस रेलसेवा पोकरण स्टेशन पर 04.20 बजे आगमन एवं 04.25 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस पोकरण स्टेशन पर 20.00 बजे आगमन एवं 20.05 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 14703, जैसलमेर-लालगढ़ एक्सप्रेस रेलसेवा पोकरण स्टेशन पर 12.30 बजे आगमन एवं 12.35 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14704 लालगढ़-जैसलमेर एक्सप्रेस पोकरण स्टेशन पर 11.20 बजे आगमन एवं 11.25 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 22931, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा पोकरण स्टेशन पर 07.13 बजे आगमन एवं 07.18 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस पोकरण स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन एवं 19.05 बजे प्रस्थान करेगी। उपरोक्त रेलसेवाओं का ठहराव छह माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढ़ाया भी जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *