श्रीनगर पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को धर दबोचा
अजमेर, 2 जून अजमेर के श्रीनगर थाना की पुलिस ने 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बच्ची को पानी पुरी खिलाने के बहाने खेलते समय बहला-फुसलाकर श्रीनगर के पहाड़ी इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया औ बच्ची को वहीं छोड़कर फरार हो गया।
मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी लोकेश त्रिपाठी ने बताया कि श्रीनगर की ही निवासी एक महिला अपने 5 साल की नाबालिक बच्ची को लेकर 1 तारीख को थाने में आई और उसके साथ रेप किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़की जिस जगह पर खेल रही थी वहां से आसपास की सीसीटीवी की फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी कालू(25) पुत्र भंवर सांसी निवासी आलियाबाद,
थाना निवाई, जिला टोंक को गिरफ्तार कर लिया है मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है