पुलिस ने चरवाहा बनकर कर आरोपी युवक को दबोचा
आरोपी ने किशोरी को डरा धमका कर गहने व नगदी ली व दुष्कर्म किया
सदर थाना पुलिस ने 4 महीने से फरार चल रहे पॉस्को एक्ट के एक आरोपी को सोमवार देर शाम आखिर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। लेकिन सोमवार शाम पुलिस ने आरोपी को मुखबिर इत्तला पर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। सदर थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि 4 माह पूर्व ग्राम हरराजपुरा निवासी एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत देकर बताया कि रूपनगर निवासी 22 वर्षीय समीर ने उसकी 17 वर्षीय पुत्री को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे बदनाम करने की धमकी देकर घर से रखे लाखों रुपए के गहने और नकदी भी वसूल ली। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया। 11 बार प्रयास किया तब जाकर हाथ आया। पुलिस ने आरोपी समीर की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी। लेकिन आरोपी हर बार पुलिस दबिश से पहले फरार हो जाता। आरोपी को जैसे ही पुलिस की गाड़ी दिखती वह घर से भागकर जंगलों में छिप जाता।
सदर थाना पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह चौधरी के निर्देश पर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सादे वस्त्रों में जंगलों में चरवाहा बनकर आरोपी के घर के पास पहुंचे और फिर पुलिस की दूसरी टीम दबिश देने गांव पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही आरोपी जैसे ही फरार होने लगा चरवाहा बने जवानों ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एएसआई चेतन सिंह, कांस्टेबल धर्माराम, रामनिवास प्रदीप और सुखपाल शामिल रहे।