नाबालिग बेटी को पिता ने बनाया हवस का शिकार – मां की रिपोर्ट पर बाप को किया गिरफ्तार

Share:-

झुंझुनूं, 4 सिंतबर(अमित भारद्वाज): यहां एक नाबालिग सौतली बेटी को पिता द्वारा अपनी हवस का शिकार बनाने का मामला झुंझुनंू जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है। पुलिस ने मां की रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को बाजरे के खेत से सोमवार दोहपर को दबोच लिया। पुलिस कप्तान श्यामसिंह ने बताया कि इस मामले में 13 साल की पीडि़ता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी वह निजी शिक्षण संस्थान में साफ-सफाई का कार्य करती है। वह काम पर चली गई। लौटी तो बेटी रोती मिली। मां ने पूछा तो बेटी ने आपबीती सुनाई। पीछे से उसके पिता ने नाबालिग बेटी से बलात्कार कर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी पिता घटना के बाद फरार हो गया था। एसपी ने बताया कि मामले को भादस की धारा 376,323,506 एवं 5एन, 6 पोक्सो एक्ट म दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी गिरधारीलाल एवं डीएसपी चिड़ावा के नेतृत्व में टीम गठित कर पीडि़ता का मेडिकल करवाकर आरोपी की तलाश सरगर्मी से शुरू की। सूरजगढ़ थानाधिकारी भजनाराम के मुताबिक, सूरजगढ पुलिस ने नामदज आरोपी को भापर की रोही गांव से उस समय पकड़ा। जब आरोपी बाजरे की फसल में छिपा हुआ था। पुलिस बचने के लिए आरोपी खेतों में छिपता फिर रहा था। पुलिस लगातार दबिश दे रही थी लेकिन उसे दबोच लिया। थानाधिकारी ने बताया कि अपराध साबित होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *