सायरा क्षेत्र के पुजारी की बेटी ने दस दिन पहले कर ली थी आत्महत्या, बेटी का मोबाइल देखा तो हुआ खुलासा, आरोपी कर रहे थे ब्लैकमेल
पुलिस सात दिन से मामला दबाए रखी, राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट तो हुआ खुलासा
उदयपुर। जिले के सायरा क्षेत्र में एक पुजारी की दसवीं में पढ़ रही 16 साल की नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां गांव का उप सरपंच और उसके दो मित्रों ने उसके साथ रेप किया और उसके मोबाइल पर घटना का फोटो और वीडियो भेजकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। बेटी के मोबाइल को पिता ने देखा तो घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सप्ताह भर से यह मामला सार्वजनिक नहीं किया, जब राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस घटना को लेकर डीजीपी से रिपोर्ट मांगी तब इसका खुलासा हो पाया।
मिली जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को सायरा क्षेत्र के एक पुजारी की 16 वर्षीया बेटी ने जहर खाकर जान दे दी थी। जिसकी रिपोर्ट पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी थी। पिता ने बेटी के मोबाइल को देखा तो उसमें आरोपियों के भेजे वीडियो और फोटो देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। गांव के उप सरपंच तथा उसके दो साथियों ने उनकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और वारदात के फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। अब पिता की मिली दूसरी रिपोर्ट के बाद पुलिस ने रेप तथा ब्लैकमेल किए जाने के साथ पीड़िता को आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
5 अगस्त को किया था सुसाइड
सायरा थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया- 5 अगस्त को सायरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 साल की लड़की ने सुसाइड कर लिया था। वह 10वीं की स्टूडेंट थी। लड़की के पिता गांव के ही मंदिर पर पुजारी हैं। पिता ने रिपोर्ट में बताया है कि 5 अगस्त को बेटी ने जहर खा लिया था। पड़ोसियों से उन्हें जानकारी मिली कि उनकी बेटी बाड़े में बेहोश पड़ी है। आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल ले जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अगले दिन 6 अगस्त को संदिग्ध मौत को लेकर सायरा थाने में रिपोर्ट दी थी। इस रिपोर्ट में रेप का जिक्र नहीं था।
मोबाइल देखकर उड़े होश
8 अगस्त को लड़की के पुजारी पिता ने थाने में दूसरी रिपोर्ट दी। इसमें पिता ने उप सरपंच शंकर सिंह पुत्र नाथू सिंह राजपूत, दीपक (20 ) पुत्र हरीश सुथार और तखतराम (25) पुत्र नवलराम गायरी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कराया है। बताया गया कि तीनों आरोपी उनकी बेटी को उसके साथ हुए दुष्कर्म की वीडियो और फोटो भेजकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट
बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस केस का संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है। इसके बाद यह मामला सबके सामने आया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्वीट किया- उदयपुर में नाबालिग के साथ हुए रेप और हत्या वाले घटना को लेकर आहत हैं। राजस्थान में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। इस मामले में डीजीपी को पत्र लिखकर 5 दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम में रेप की पुष्टि नहीं हुई थी। मेडिकल बोर्ड ने यह पोस्टमॉर्टम किया था। अब पॉक्सो व सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
‘उदयपुर की बेटी मांगे इंसाफ’.. ट्विटर पर ट्रेंड
8 अगस्त को मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की है। इसके बाद से हैश टैग उदयपुर की बेटी मांगे इंसाफ ट्रेंड कर रहा है। यूजर दुष्कर्मियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।