नहीं देने पर की छेड़छाड़ की
जोधपुर। पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं। इनमें अधिकांश पीडि़ता नाबालिग है। ऐसे ही एक नाबालिग को बीच सड़क पर रास्ते में रोककर बदमाश ने मोबाइल नंबर मांगे। जब उसने नंबर नहीं दिए तो बीच सड़क पर ही छेड़छाड़ करते हुए गाली गलौच की। इस संबंध में नागौरी गेट थाने में पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। घटना नागौरी गेट चौराहे के समीप कागा श्मशान रोड पर हुई।
पीडि़ता उसी क्षेत्र की रहने वाली है और आरोपी भी उसी का पड़ोसी है। दोपहर के करीब दो बजे पीडि़ता जब कागा रोड पर अखाड़े के सामने से गुजर रही थी तब आरोपी उसके सामने आया और उससे दोस्ती करने के लिए मोबाइल नंबर मांगे। युवती ने इनकार किया और वहां से जाने लगी। इस पर युवक ने उसको बीच सड़क पर ही रोक लिया और उससे छेड़छाड़ करते हुए गाली गलौज करने लगा। पीडि़ता आरोपी के चंगुल से बचकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। उसके बाद नागौरी गेट थाने में परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच एसीपी लाभुराम कर रहे हैं।