पीएम का 4 किमी रोड शो : पिंक सिटी हुई मोदीमय-भगवामय

Share:-

-मेगा रोड शो से पीएम ने उत्साहित वोटर्स को लुभाने का किया प्रयास
-करीब सवा घंटे परकोटे में जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे

जयपुर, 21 नवंबर (विशेष संवाददाता): मरुधरा का रण जीतने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने पिंक सिटी में मंगलवार को मेगा रोड शो किया। मोदी ओपन जीप में निकले और उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी थे। करीब सवा घंटे में पीएम ने 4 किमी का रास्ता तय किया। पिंकसिटी पूरी तरह भगवामय व मोदीमय नजर आई और उत्साहित लोगों ने जमकर नारेबाजी की और मोदी मुस्कराते हुए हाथ हिलाते रहे। सांगानेरी गेट से शुरू हुए रोड शो में सडक़ के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और सभी नारेबाजी करते हुए पूरे क्षेत्र को मोदीमय करने का भरसक प्रयास करते नजर आए। मोदी ने अपने मेगा रोड शो के जरिए जयपुर जिले की 19 सीटों पर निशाना साधते हुए अपना प्रभाव छोड़ा।
मोदी ने करीब साढ़े छह बजे सांगानेर गेट से रोड शो शुरू किया और धीरे-धीरे काफिला आगे बढ़ता गया। मोदी एक रथ पर सवार थे और उनके साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी थे। करीब चार किलोमीटर के इस रोड शो के जरिए मोदी ने जयपुर जिले की 19 सीटों को ध्यान में रखते हुए एक अलग ही माहौल बनाया। रोड शो आदर्श नगर, हवामहल और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से निकला। तीनों ही विधानसभाओं में मुस्लिमों की बड़ा वोट बैंक है। रोड शो के दौरान युवा, महिलाएं सहित हर आयु वर्ग के लोग मौजूद थे।
लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। फूल बरसाए और ताली बजाकर पीएम का स्वागत किया। सडक़ के दोनों और भारी भीड़ मौजूद रही। छतों से फूल भी बरसाए गए। पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया। कई जगह उन्होंने हाथ जोडक़र लोगों का अभिवादन किया। करीब चार किलोमीटर के इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने गले में भाजपा का दुपट्टा डाल रखा था और भगवा रंग की टोपी पहन रखी थी। पीएम का रोड शो सांगानेरी गेट से शुरू हुआ, जो बापू बाजार, इंदिरा बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार होते हुए वापस सांगानेरी गेट आकर खत्म हुआ। रोड शो अंत में पीएम मोदी ने पूर्वमुखी हनुमान मंदिर के बाहर खड़े होकर हाथ भी जोड़े। फिर से काफिला सांगानेरी गेट पहुंचा और करीब साढ़े सात बजे रोड शो खत्म कर पीएम एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

पीएम का रोड शो परकोटे के किशनपोल, हवामहल और आर्दश नगर विधानसभा क्षेत्र को कवर करते हुए निकला। हालांकि 4 किमी का पूरा रोड शो किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में ही रहा। वर्तमान में इन तीनों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है और बीजेपी ने यहां नए प्रत्याशी चुनावी रण में उतारे हैं। तीनों ही सीटों पर मुस्लिम बाहुल्य वोटर्स हैं और पीएम मोदी के रोड शो से बीजेपी खासी उत्साहित है। पीएम के रोड शो में जिले की 19 विधानसभा सीटों के साथ ही आसपास शहरों से भी बड़ी संख्या में वर्कर्स एवं आम लोग आए थे। पीएम के रोड शो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 4 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। परकोटे में आज अधिकतर मार्केट बंद थे और पूरा एरिया को बीजेपी झंडे, बैनर, फूलों से सजाया गया था। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पीएम मोदी के रोड शो को लेकर लोगों में खासा उत्साह था। अब यहां के लोग तुष्टिकरण के खिलाफ वोट देंगे और बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *