आबूरोड में 10 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। जिला प्रशासन लगातार सक्रिय रूप से तैयारियों में जुटा हुआ है। कलेक्टर डॉ भंवरलाल, एसपी ममता गुप्ता सहित जिले भर के अधिकारियों ने शुक्रवार को हेलीपैड जाकर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यूआईटी कार्यालय में भी भाजपा पदाधिकारियों और जिला प्रशासन के बीच बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री दौरे को लेकर तैयारियों और व्यवस्थाओं पर मंथन हुआ। वहीं प्रधानमंत्री दौरे को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है। जिसमें बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ब्रह्मकुमारी संस्थान में आएंगे और यहां भी संस्थान की प्रमुख दादी से मुलाकात कर संस्थान के अनुयायियों को संबोधित कर सकते हैं। इसको लेकर अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ये रहे मौजूद
बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, जिला प्रभारी मदन राठौड़, जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित सहित भाजपा के पदाधिकारी और जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल, एसपी ममता गुप्ता,एडिशनल एसपी बृजेश सोनी, माउंट आबू एसडीएम राहुल जैन आबूरोड एसडीएम गोविंद सिंह भींचर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।