सवाई माधोपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे स्टेशन के विकास और नवीनीकरण के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की है। टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने बताया कि इस योजना के तहत सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के लिए 38.90 करोड़ रूपए और गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के लिए 24.50 करोड़ रुपए की राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकृत की है। इसके तहत दोनों रेलवे स्टेशनों पर होने वाले कार्य का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से आज सुबह 10:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस वर्चुअल शिलान्यास में सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया व भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित सहित कई नेता, कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहेंगे। साथ ही सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने इस एतिहासिक पल के लिए सभी आमजन से अधिक से अधिक संख्या में रेलवे स्टेशन पहुंचने व कार्यक्रम में भाग लेने को कहा है।
2023-08-05