सांसद दीया के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने लिया सभा मे जाने का संकल्प
27 मई पी एम नरेंद्र मोदी के 31 मई को मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर अजमेर में होने वाली जनसभा के संबंध में आज वीर तेजाजी महाराज मंदिर प्रांगण हरशौर में मेड़ता, डेगाना, मकराना और परबतसर विधानसभाओं की बैठक राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए अरूण सिंह ने कहा पी एम मोदी ने देश का मान सम्मान बढाया है, आज हर वर्ग और जाति के लोगो का विकास किया है। उन्होंने सबका साथ सबका विकास की भावना से देश को आगे बढा रहे है ।
सांसद दीया कुमारी ने 31 मई को अजमेर में होने वाली पी एम मोदी की सभा में पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा की यह हम सब का सौभाग्य है की हमें पीएम मोदी जैसे यशस्वी नेता का सानिध्य प्राप्त है।
बैठक से पूर्व सांसद दीया ने तेजाजी महाराज के दर्शन भी किए।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी आर चौधरी, प्रसन्न मेहता प्रदेश उपाध्यक्ष, मोहन राम चौधरी जिला अध्यक्ष नागौर शहर, गजेन्द्र सिंह जिला अध्यक्ष नागौर ग्रामीण, पुखराज पहाड़िया जिला प्रभारी नागौर, अजय सिंह किलक पूर्व मंत्री, मानसिंह किनसरीया पूर्व विधायक परबतसर, रूपाराम मोरवतीया विधायक मकराना, सुखाराम पूर्व विधायक मेड़ता, समस्त पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, प्रधान एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।