पीएम के जन्मदिन पर 18 हजार हेलमेट वितरण कर बनाया रिकॉर्ड

Share:-

-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो जारी कर दिया संदेश तो प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने दिलाई शपथ

जयपुर 17 सितंबर : पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी की प्रेरणा से रविवार को चित्तौडग़ढ़ सेवा संस्थान द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम में नमो सुरक्षा कवच कार्यक्रम में 18 हजार हेलमेट नि:शुल्क वितरित कर रिकॉर्ड बनाने का दावा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने शिरकत करते हुए युवाओं को यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की शपथ दिलाई।

केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यक्रम के दौरान वीडियो जारी कर पीएम के जन्मदिवस पर हेलमेट वितरण करने का अच्छा कार्य करने के लिए सीपी जोशी को धन्यवाद दिया और युवाओं से हेलमेट पहनने व यातायात के नियमों का पालन करने की बात कही। जोशी ने कहा कि हमें जीवन में सदैव सेवा कार्य करते रहना चाहिए, क्योंकि अंतिम समय में हमारे द्वारा किए गए सेवा कार्य ही काम आते है।

चित्तौडग़ढ़ सेवा संस्थान द्वारा क्षेत्र में अनेक प्रकार के सेवा कार्य किए जा रहें है। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा था कि देश में प्रतिवर्ष लगभग पांच लाख दुर्घटनाएं होती है जिनमे करीब डेढ़ लाख लोग अपनी जान गवां देते है। दुर्घटनाओं में ज्यादातर लोगों की मृत्यु इसलिए होती है कि वे सस्ते हेलमेट का इस्तेमाल करते है। चित्तौडग़ढ़ सेवा संस्थान ने आज हेलमेट नहीं है, का बोझ संदेश देते हुए आईएसआई मार्क के ब्रांडेड हेलमेट वितरित किए है उससे निश्चित ही दुर्घटना में जान गंवाने वालों की संख्या में कमी आएगी।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और विश्वकर्मा जी की आरती से हुई। इस दौरान सडक़ सुरक्षा को लेकर नाटक का आयोजन, विभिन्न समाजों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन और रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारों युवाओं ने जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *