पीएम मोदी ने मातृ वंदना योजना में दौसा की अनूठी पहल की सराहना की

Share:-

दौसा की गोद भराई, पीएम मोदी खूब सराई
गर्भवती व प्रसूता महिलाएं बोली पोषण किट से खुद भी स्वस्थ हैं और बच्चा भी स्वस्थ है

योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता से सध जाता है जापा

दौसा, 13जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोसा की गोद भराई योजना की प्रशंसा की है और सराहना की है कि यह अनूठी पहल प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को नई ऊर्जा देने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद इस योजना से जुड़े कार्मिक भी खुश हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके कार्य की प्रशंसा की है।

आपको बताते हैं क्या है दौसा की अनूठी पहल गोद भराई कार्यक्रम, जिसकी मोदी ने भी की प्रशंसा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर पूरे देश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत गर्भवती महिला से लेकर महिला के प्रसव होने तक 5 हजार की आर्थिक सहायता अलग-अलग किस्तों में दी जाती है साथ ही प्रतिमाह पोषण किट भी दी जाती है जिसके का उद्देश्य है कि महिलाएं खुद भी स्वस्थ रहें और उनके गर्भ में पल रहा बच्चा व प्रसव के बाद नवजात भी स्वस्थ रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना को मजबूती व प्रभावी बनाने के लिए दौसा में अनूठी पहल शुरू की गई है इस पहल के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिससे गर्भ धारण करने वाली महिलाओं को सम्मान मिलने के साथ-साथ उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी दी जा सके व इस योजना का लाभ भी उन्हें दिया जा सके।

दौसा जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर जब महिला 7 माह की गर्भवती हो जाती है तो उसका गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इस गोद भराई कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्र की ओर से गर्भवती महिला को फूल माला पहनाई जाती है उसे शगुन के रूप में पताशा खिलाकर मुँह मीठा कराया जाता है और नारियल दिया जाता है साथ ही उसके मंगल तिलक लगाया जाता है। इसके बाद महिला की गोद में पोषण किट दी जाती है। इस गोद भराई कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र में मौजूद अन्य महिलाओं द्वारा मंगल गीत भी गाए जाते हैं। दौसा जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों पर इस तरह की तस्वीरें आए दिन देखने को मिलती है जब भी कोई गर्भवती महिला अपने सात माह पूरे कर लेती है तो उसका इसी प्रकार गोद भराई कार्यक्रम होता है। गोद भराई कार्यक्रम की चारों और प्रशंसा की जा रही है दौसा की इस अभिनव पहल खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रशंसा की है।

दरअसल सोमवार को दौसा से बीजेपी के सांसद जसकौर मीणा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ने संपूर्ण भारत में असंख्य महिलाओं के जीवन को प्रभावित किया है। दौसा में इस योजना को गोद भराई समारोह के रूप में मनाते हैं, जहाँ सभी गर्भवती महिलाएं एक साथ एकत्र होती हैं और हम उन्हें उनके बच्चों के स्वास्थ्य के लिए पोषण किट देते हैं। बीजेपी सांसद के द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी री- ट्वीट करते हुए लिखा कि दौसा की यह अनूठी पहल प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को नई ऊर्जा देने वाली है इससे माताओं के साथ-साथ शिशुओं के स्वास्थ्य सुरक्षा भी सुनिश्चित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *