RAJASTHAN चित्तौड़गढ़ : पीएम मोदी बोले – खुद गहलोत जी को भरोसा है वो जा रहे हैं

Share:-

PM Modi Chittorgarh Visit Live :
PM Modi Chittorgarh Visit Update : पीएम नरेंद्र मोदी आज सोमवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी ने सांवलिया सेठ के दर्शन किए। फिर चित्तौड़गढ़ में नीमच-चित्तौड़गढ़ के दोहरीकरण और चित्तौड़गढ़-कोटा विद्युतीकरण का उद्घाटन किया।

पीएम मोदी की गारंटी, हर गरीब को पक्की छत, पक्का घर
PM मोदी ने चितौड़गढ़ जनसभा में कहा, आज मैं राजस्थान के हर गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों को गारंटी दे रहा हूं कि हर गरीब को पक्की छत, पक्का घर दिया जाएगा। हमने राजस्थान के लाखों लोगों को पाइप से पानी पहुंचाने की गारंटी दी है। आज एक राज्य दूसरे राज्य को पानी देने से मना करता है, दोनों राज्यों में लड़ाई होती है लेकिन ये मेरी गारंटी थी कि अगर नर्मदा का पानी गुजरात को मिलता है और राजस्थान को जरूरत है तो राजस्थान को भी मिलेगा। आज बिना किसी विवाद के राजस्थान के कई गांव, जिलों में नर्मदा का पानी पहुंच रहा है।

कांग्रेस नहीं चाहती है महिलाओं को उनका हक मिले – पीएम मोदी
PM मोदी ने चितौड़गढ़ जनसभा में कहा, कांग्रेस के घमंडिया गठबंधन के नेता महिलाओं को लेकर कैसी अपमानित करने वाली बातें कर रहे हैं यह हम आए दिन देखते हैं। ये इस (महिला आरक्षण) कानून से नाराज़ हैं, ये नहीं चाहते कि महिलाओं को उनका हक मिले इसलिए जाति-धर्म के नाम पर भ्रम फैला रहे हैं।

पीएम मोदी का सवाल, उदयपुर दर्जी हत्याकांड में कांग्रेस पार्टी ने क्या किया
PM मोदी ने चितौड़गढ़ जनसभा में कहा, उदयपुर में जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। लोग कपड़े सिलवाने के बहाने आते हैं और बिना किसी डर या खौफ के दर्जी का गला काट देते हैं। इस मामले में भी कांग्रेस को वोट बैंक नजर आया। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि उदयपुर दर्जी हत्याकांड में कांग्रेस पार्टी ने क्या किया, वोट बैंक की राजनीति की?।

पीएम मोदी का वादा, राजस्थान में पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, राजस्थान के नौजवानों के साथ जो धोखा किया गया है भाजपा उसकी तह तक जाएगी। यहां के पेपर लीक माफिया का पाताल में भी जाकर हिसाब किया जाएगा। मैं आपको भरोसा देता हूं नौजवानों के भविष्य के साथ जिसने खिलवाड़ किया है ऐसे पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा, कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी।

जनता को अपने हाल पर छोड़ कांग्रेसी आपसी लड़ाई में रहे व्यस्त – पीएम मोदी
PM मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, यहां अशोक गहलोत सोते-जागते मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे थे और आधी कांग्रेस उनकी कुर्सी गिराने में जुटी थी। जनता को अपने हाल पर छोड़कर ये लोग आपसी लड़ाई में व्यस्त रहे। कांग्रेस ने राजस्थान को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

अपराध, दंगे, महिलाओं-दलितों पर अत्याचार में राजस्थान है टॉप – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 5 साल में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है। मैं बहुत दुखी मन से कहता हूं कि जब अपराध, दंगे, महिलाओं-दलितों पर अत्याचार की बात होती है तो राजस्थान टॉप पर आता है। मैं बहुत दुख के साथ आपने पूछता हूं कि क्या 5 साल पहले आपने इसलिए राजस्थान को वोट दिया था?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *