16 जनवरी 2023। पाकिस्तान के PM शाहबाज शरीफ ने संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE दौरे पर एक इंटरव्यू में कहा- मोदी जी आइए बैठते हैं, कश्मीर पर भी बात करते हैं।
इसी दिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लश्कर के आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को ग्लोबल आतंकी घोषित किया गया। इस बार पाकिस्तान के करीबी दोस्त चीन ने कोई अड़ंगा नहीं लगाया।
इन दोनों घटनाओं के करीब एक हफ्ते बाद 25 जनवरी को भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को SCO बैठक में आने का न्योता भेजा। पाकिस्तान ने इसे स्वीकार कर लिया और गुरुवार 4 मई को बिलावल भुट्टो भारत पहुंच गए।