प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में आबूरोड में 224 गरीब परिवार लाभान्वित

Share:-

-योजना में 134 परिवारों को 30 हजार प्रति परिवार की प्रथम किश्त जारी

आबूरोड (ब्यूरो)। केंद्र सरकार द्वारा संचालित महत्त्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत ऐसे परिवार जो गरीब या आर्थिक स्थिति से कमजोर हैं जिनके पास रहने के लिये पक्का आवास नहीं हैं ऐसे परिवारों के पक्के आवास के सपने को साकार बनाने के लिए प्रति परिवार रुपए 15 लाख अनुदान राशि मुहैया करवाई जा रही हैं। नगरपालिकाध्यक्ष मगनदान चारण के इस मामले में लगातार किए जा रहे प्रयासो से आबूरोड नगरपालिका आबूरोड सीमा क्षेत्र में निवासरत 224 गरीब एवं आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार लाभान्वित हुए है। इसके लिए नगरपालिका को 67.20 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई हैं।
नगरपालिकाध्यक्ष के निर्देशानुसार अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार झिंगोनिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों की नियमानुसार जाँच एवं मौका निरीक्षण कर गुरुवार तक कुल 134 परिवारों को प्रथम किस्त राशि 30 हजार रुपए प्रति परिवार के हिसाब से लाभान्वित करते हुए पालिका कोष से कुल राशि रु 40
लाख 20 हजार रुपए अनुदान राशि गरीब एवं आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवारों को पक्का आवास निर्माण करवाने के लिए उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है। शेष आवेदनों पर कारवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *