जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के 75 वर्ष में प्रवेश करने पर प्लेटिनम जुबली वर्ष के रूप में मनाने एवं प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन जयपुर बैंच में करने के विरोध में राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर की ओर से मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत व विरोध दर्ज कराया है।
प्लेटिनम जुबली समारोह को लेकर गत दिनों एक बैठक में यह निर्णय लिया कि सभी समारोह जयपुर बैंच में होंगे। राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर की ओर से मुख्य न्यायाधीश को शिकायत के लिए पत्र भेजा गया है। इसमें लिखा कि हाईकोर्ट का 75वां वर्ष है जिसके लिए जयपुर व जोधपुर दोनों को मिलकर कार्यक्रम बनाना था लेकिन जोधपुर के अधिवक्ताओं को आमंत्रण केवल औपचारिकता के लिए किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि भंसाली ने बताया कि कि जयपुर बैंच का विरोध आज तक जोधपुर की जनता कर रही है तो फिर जयपुर बैंच में हाईकोर्ट की स्थापना का समारोह कार्यक्रम कैसे आयोजित हो सकता है।
2023-08-31