वनस्पति सर्वेक्षण विभाग दे रहा पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Share:-

जोधपुर। भारत सरकार के नेतृत्व में पर्यावरण की रक्षा एवं संरक्षण हेतु व्यक्तिगत व सामुदायिक कार्यवाही को प्रेरित करने के लिए सभी प्रदेशों में वैश्विक जन आंदोलन शुरू किया गया है। भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में मिशन लाइफ के मद्देनजर व्यक्तिगत जीवन के व्यक्तिगत कार्यों की व्यापक एवं गैर विषय सूची की सात श्रेणियों में पहचान की गई है। जोधपुर के वनस्पति विभाग सर्वेक्षण की टीम की ओर से जोधपुर के विभिन्न स्थानों पर जाकर पर्यावरण को बचाने के लिए अवेयरनेस कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत एलईडी बल्ब, ट्यूब लाइट, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करना, लिफ्ट की बजाय सीढिय़ों का उपयोग, लाल बत्ती एवं रेलवे क्रॉसिंग वाहन इंजिन को बंद करना, छोटी दूरी पर साइकिल का उपयोग करना, पानी बचाना, सिंगल यूज़ प्लास्टिक, स्वस्थ जीवन शैली अंगीकृत करना, ई वेस्ट कम करना जैसे बिंदुओं पर आमजन को सचेत किया जा रहा है।

मंगलवार को जोधपुर वनस्पति विभाग सर्वेक्षण कार्यालय की टीम बासनी द्वितीय चरण स्थित विजयलक्ष्मी सुपर प्रोसेसर्स पहुंचीं। वहां पर कार्यरत श्रमिकों के साथ पर्यावरण संरक्षण बचाने एवं जागरूकता फैलाने के कई सुझाव दिए गए। वीएसआई जोधपुर कार्यालय अध्यक्ष वैज्ञानिक ई एस एल मीणा, डॉक्टर महेंद्र कुमार सिंघाडीया, डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार डेरोलिया, उदयवीर श्रीवास, अमित कुमार एवं भोमाराम की टीम ने जोधपुर के अन्य उद्योग क्षेत्रों सहित मंडोर गार्डन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर जाकर आम जनों को पर्यावरण बचाने के लिए जागृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *