देह व्यापार के आरोप में 2 लड़कियों सहित पांच को किया गिरफ्तार
प्रशिक्षु आरपीएस श्वेता पाठक के नेतृत्व में की कारवाई
दौसा, 5 जून : दोसा कोतवाली थाना पुलिस ने जेके होटल में छापा मारकर बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 2 लड़कियों सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आर पी एस प्रशिक्षु श्वेता पाठक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे फाटक के समीप जेके होटल में देह व्यापार हो रहा है। इसकी सत्यता का पता करने के लिए पुलिस ने अपनी टीम के एक जवान को बोगस ग्राहक बनाकर होटल में भेजा जहां शिकायत सही पाए जाने पर जवान ने अपनी टीम को तत्काल सूचना दी। इस पर जेके होटल के समीप खड़ी टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और संदिग्ध अवस्था में 2 लड़कियों सहित 5 जनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जांच के दौरान होटल में अन्य संदिग्ध गतिविधियां भी पाई गई पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है प्रशिक्षु श्वेता पाठक का कहना है कि इस मामले में होटल संचालक कुंज बिहारी महाजन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।पकड़े गए आरोपियों में रिंकू सैनी, पायलट मीणा, आशा मीणा व सुमन बैरवा शामिल है।