जिले भर मे अवैध हथियारो की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना बिलाड़ा ने अवैध पिस्टल सहित एक युवक उम्मेदराम उर्फ दिनेश पुत्र गणपतराम जाट निवासी मायलों की ढाणी खेजड़ला रोड़ तिलवासनी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। राज्यभर मे अवैध हथियारो की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थानाधिकारियो तथा वृताधिकारियो को इसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार तस्करो को धरपक्कड के निर्देश के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण सुनील के. पंवार, के सुपरविजन मे भूपेन्द्रसिंह शेखावत वृताधिकारी वृत बिलाड़ा के निर्देशन मे बिलाड़ा थानाधिकारी नरेन्द्र पंवार मय टीम द्वारा अवैध हथियार तस्करों के विरूद्व आसूचना एकत्रित कर डाटाबैस तैयार किया मुखबीरों से प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध पिस्टल सहित उम्मेदराम उर्फ दिनेश पुत्र गणपतराम जाट को गिरफ्तार किया । जिस पर उक्त मुल्जिमान के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकऱण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। मुलजिम से अवैध पिस्टल के खरीदने एवं सप्लायर के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। मुलजिम को हथियार सहित गिरफ्तार करने व आसुचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले नरेन्द्र सिंह उनि. थाना प्रभारी, भारमल उनि. (प्रो.), मनफुल सउनि, हैडकानि. सुरेश, कानि. दिलीप कुमार, कानि. रामनिवास, दशरथसिंह कानि, पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाब्ता कानि. किशोर दुकतावा, कानि. सेठाराम, कानि. श्रवणसिंह, कानि. चम्पालाल को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा। उक्त आरोपी को पिस्टल सहित दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका भारमल उनि. (प्रो.), एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाब्ता कानि. किशोर दुकतावा, कानि. सेठाराम की रही।
2023-04-19