धौलपुर। धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र में पूंठपुरा गांव के एक युवक को उल्टी व पेट दर्द जैसी समस्या होने पर परिजनों ने उसे बसेड़ी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत होने पर उसे जिला अस्पताल धौलपुर रैफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि युवक ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पूंठपुरा निवासी 19 वर्षीय आंसू पुत्र जयवीर कोई जहरीला पदार्थ खाकर अपने दोस्त के साथ टहलने चला गया। जहां से आने के बाद उसकी अचानक हालत बिगड़ गई और उल्टी व पेट दर्द जैसी समस्या होने लगी। इसके बाद बेहोश होकर घर में ही गिर पड़ा, जिसे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसेड़ी में भर्ती करा दिया। लेकिन युवक की हालत ज्यादा बिगड़ने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल धौलपुर रेफर कर दिया। जहां इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना धौलपुर कोतवाली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। इधर धौलपुर कोतवाली थाना पुलिस ने मामले से बसेड़ी पुलिस को भी अवगत करा दिया। बसेड़ी पुलिस द्वारा मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।